What is the 20/4/10 Rule for Car Buying?: अपनी जिंदगी में एक नई कार खरीदना लगभग हर किसी का सपना होता है. लेकिन इस महंगाई और रोजमर्रा की जरूरतों के आगे इतना आसान नहीं होता है. नई कार खरीदने के लिये काफी ज्यादा रकम की जरूरत होती है. सभी लोगों के पास इतना पैसा नहीं होता है कि एक नई कार खरीद सकें, हालांकि काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जो लोन पर भी कार खरीदते हैं, अगर ऐसे में आप भी लोन पर नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले कुछ बातों को सही से जान लेनी चाहिए जिससे कि बाद में किसी भी प्रकार की परेशानियों से न जूझना पड़े.


ऐसे बनाएं नई कार का बजट


अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं और आप इसके लिए बजट नहीं तय कर पा रहे हैं तो आपको एक फॉर्मूला अपनाना चाहिए, जो कि किसी भी चीज के फाइनेंस के लिए बहुत पॉपुलर है. इस फार्मूले के अनुसार आपको नई कार खरीदने के लिए अपनी सालाना कमाई ( Annual Income) के आधे से अधिक रुपये नहीं खर्च करने चाहिए. 


एक उदाहरण के माध्यम से इसे आसानी से समझते हैं, मान लेते हैं आपकी सालाना इनकम 15 लाख रुपये है तो आपको कार के लिए 7.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं खर्च करना चाहिए, वहीं अगर आपकी सालाना कमाई  20 लाख रुपये है तो आपको 10 लाख से अधिक अपनी कार पर नहीं खर्च करना चाहिए. इसी तरह आप अपनी सालाना इनकम के आधार पर अपनी कार का बजट तय कर सकते हैं. इस कीमत में कार को ऑन कीमत के अनुसार आंकना चाहिए, न कि केवल एक्स शोरूम कीमत के आधार पर. 


यहां समझें 20/4/10 का पूरा गणित 


कार के लिए लोन लेते समय आपको 20/4/10 फार्मूला अपनाना चाहिए. यानि आपको गाड़ी खरीदते समय कम से कम 20% जरूर डाउनपेमेंट करना चाहिए. साथ ही लोन के लिए 4 साल से ज्यादा का समय न तय करें और यह भी ध्यान दें कि आपकी गाड़ी की EMI आपकी मंथली इनकम से 10 प्रतिशत से अधिक न हो.


यह भी पढ़ें :- टोयोटा ने अस्थाई तौर पर रोकी नई रुमियन एमपीवी की बुकिंग, जानिए क्या है कारण?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI