Formula To Set Budget For Car: जीवन में हर कोई अपनी कार खरीदना चाहता है. लेकिन नई कार खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. क्योंकि इसके लिए काफी कीमत खर्च करना पड़ता है. लेकिन हर कोई इतना पैसा एक साथ खर्च करने में समर्थ नहीं होता है. हालांकि बहुत से लोग लोन पर भी कार खरीदते हैं, ऐसे में यदि आप भी लोन पर गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको पहले कुछ बातों को जान लेना चाहिए, जिसे आपको बाद में कोई परेशानी न हो.  


कैसे बनाएं बजट


यदि आप नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं और आप इसके लिए बजट नहीं तय कर पा रहे हैं तो आपको एक फॉर्मूला अपनाना चाहिए, जो कि किसी भी चीज के फाइनेंस के लिए बहुत पॉपुलर है. इस फार्मूले के अनुसार आपको नई गाड़ी खरीदने के लिए अपने एनुअल इनकम के आधे से अधिक रुपये नहीं खर्च करने चाहिए.


जैसे आप यदि हर साल 15 लाख रुपये कमाते हैं तो आपको गाड़ी के लिए 7.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं खर्चना चाहिए, या आपकी एनुअल इनकम 20 लाख रुपये है तो आपको 10 लाख से अधिक अपनी गाड़ी पर नहीं खर्च करना चाहिए. इसी तरह आप अपनी सालाना इनकम के आधार पर अपनी कार का बजट तय कर सकते हैं. इस कीमत में कार को ऑन रोड कीमत के अनुसार आंकना चाहिए, न कि केवल एक्स शोरूम कीमत के आधार पर. 


समझें यह गणित 


कार के लिए लोन लेते समय आपको 20/4/10 फार्मूला को ध्यान में रखना चाहिए. यानि आपको गाड़ी खरीदते समय कम से 20% जरूर डाउनपेमेंट करना चाहिए. साथ ही लोन के लिए चार साल से ज्यादा का समय न तय करें और यह भी ध्यान दें कि आपकी गाड़ी की ईएमआई आपकी मंथली इनकम से 10% से अधिक न हो.


यह भी पढ़ें :- 19 जून से शुरू होगी मारुति की नई प्रीमियम एमपीवी की बुकिंग, अगले महीने होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI