Car Budget Formula: कार खरीदना हर व्यक्ति के एक बड़ा सपना होता है, जिसे पूरा करने के लिए वह कई सालों तक अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाता रहता है. इसलिए, कार खरीदने के लिए कभी भी हड़बड़ी नहीं दिखानी चाहिए और पहले से ही अपने बजट को अच्छी तरह से तय कर लेना चाहिए, नहीं तो बाद में आपके लिए परेशानी हो सकती है. साथ ही इससे आपको अपने बजट के अनुसार कई कारों के विकल्पों में से किसी एक को चुनने में भी आसानी हो जाती है. अगर आप भी एक नई कार खरीदने जा रहे हैं तो आपके मन में भी ये सवाल जरूर होगा कि कार खरीदने के लिए आपको को कितना पैसा खर्च करना चाहिए. इस बात का जवाब कई बातों पर गौर करके पाया जा सकता है, जैसे आपको कार क्यों खरीदना है, आपकी सैलरी कितनी है, आप कार को कैसे फाइनेंस कराएंगे, कार में क्या क्या फीचर्स होने चाहिए आदि. तो चलिए जानते हैं कार के लिए बजट बनाते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 


अपनी इनकम को रखें ध्यान


जब भी आप अपनी नई गाड़ी खरीदने के लिए बजट बना रहे हों तो आपको सबसे पहले अपने आय के स्रोतों का ध्यान रखना चाहिए. नई गाड़ी खरीदते समय कभी भी अपनी सालाना आय के आधे से अधिक रकम की खर्च न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें. जैसे कि आप हर साल 10 लाख रुपये कमाते हैं, तो आपके लिए कार खरीदने के लिए अधिकतम 5 लाख रुपये का बजट होना चाहिए. साथ ही यह जरूर ध्यान रखें कि आपका बजट कार की ऑन-रोड कीमत के अनुसार होना चाहिए, क्योंकि गाड़ी के एक्स शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत में अंतर होता है और आपको गाड़ी की ऑन रोड कीमत ही चुकानी होती है. 


ध्यान रखें 20/4/10 का नियम


अगर आप अपनी गाड़ी को फाइनेंस कराते हैं तो इस समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका कार लोन 20/4/10 फॉर्मूला को फॉलो करता हो. यह बहुत लोकप्रिय फॉर्मूला है. यानि इसके अनुसार जब भी आप लोन पर कार खरीदें तो आपको कार की ऑन रोड कीमत का कम से कम 20% डाउनपेमेंट करना चाहिए. साथ ही आपके लोन की अवधि चार साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और आपकी गाड़ी की ईएमआई आपके मंथली सैलरी के 10% से अधिक नहीं होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें :- कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में खूब होती है इस कार की बिक्री, मिलता है शानदार माइलेज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI