Car Buying Tips: अपनी कमाई को ध्यान में रखते हुए ही खरीदें कार, समझें ये नियम
Car Finance Tips: अगर आप भी लोन पर नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर गलती करने से बच सकते हैं, पढ़ें पूरी खबर.
Car Budget as per Salary: एक गाड़ी खरीदना किसी भी व्यक्ति के लिए जिंदगी के सबसे बड़े खर्चों में से एक होता है. गाड़ी खरीदने के लिए लोग जिंदगी भर थोड़े थोड़े पैसे इकट्ठा करते हैं. कार खरीदने के लिए सबसे जरूरी होता है बजट तैयार करना, यह बजट आपकी कमाई के अनुसार ही होना चाहिए, जिससे आपको बाद में परेशानी न उठानी पड़े. नियम के अनुसार आपको अपनी कमाई का 20-30% से अधिक नहीं खर्च करना चाहिए. अगर आपको अपनी कार के लिए बजट तय करने में परेशानी आ रही है तो आज हम आपको यहां कुछ जरूरी बातें बताने वाले हैं.
खर्च करें इतना
नई गाड़ी खरीदने के लिए बजट बनाते समय आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आपकी गाड़ी की कीमत आपकी सालाना इनकम के आधे से अधिक न हो. जिससे आपको बाद में परेशानी नहीं हो. जैसे अगर आप सालाना 20 लाख रुपये कमाते हैं तो आपकी कार की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. या अगर आपकी सालाना इनकम जितनी भी हो, आप उसका आधा करके अपनी कार का बजट तय कर सकते हैं. कार की कीमत उसकी ऑन रोड प्राइस के हिसाब से तय करें, क्योंकि आपको उस कीमत को चुकाना ही पड़ेगा.
ध्यान रखें 20/4/10 का नियम
अगर आप लोन पर कार खरीदना चाहते हैं तो आपको यदि 20/4/10 का नियम जरूर फॉलो करना चाहिए. इस 20 का अर्थ यह है कि आपको कार की कीमत का कम से कम 20% डाउनपेमेंट के रूप में जरूर चुका देना चाहिए. 4 का अर्थ ये है कि आपको गाड़ी के लिए 4 साल से अधिक के लिए लोन नहीं लेना चाहिए और 10 का अर्थ ये है कि आपकी गाड़ी की ईएमआई आपकी मंथली सैलरी के 10% से अधिक नहीं होनी चाहिए. गाड़ी खरीदते आपको इस नियम को ध्यान में रखते हुए ही बजट बनाना चाहिए.