एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Car Buying Tips: कार खरीदने से जुड़े इन टिप्स का रखेंगे ध्यान, तो कभी नहीं होगा कोई नुकसान
उसी डीलर से गाड़ी ख़रीदना चाहिए जो आपको सुरक्षा की वारंटी देता है. नियमों के अनुसार डीलरों को आपको एक वारंटी देनी होती है, जिसमें बाद में कार के साथ कुछ गलत होने पर आपको कुछ सहायता करना शामिल होता है.
New Car Buying Tips: नई कार खरीदना कोई आसान काम नहीं है, इसके लिए बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है. बिना सोचे समझे खरीदी गई कार आपके लिए सुविधाजनक कम और परेशानी का सबब ज्यादा बन सकती है. इसलिए गाड़ी खरीदते समय अपने बजट और जरूरतों को ध्यान में रखना बहुत आवश्यक है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनका पालन करते हुए यदि आप अपनी कार खरीदते हैं तो आपको बाद में कोई परेशानी नहीं होगी.
डीलरों के साथ करें नेगोसिएशन
- बाजार में बहुत सारे डीलर्स मौजूद हैं, जहां आपको कीमत के साथ साथ सुविधाओं में अंतर देखने को मिल सकता है. इसलिए आपको उनसे गाड़ी लेने से पहले तर्क वितर्क करना आवश्यक है. खरीदारी करने जाने से पहले गाड़ी के बाजार मूल्यों पर कुछ होमवर्क करें ताकि आप जो कार खरीद रहे हैं, उसकी कीमत के बारे में आपको कोई गुमराह न कर सके.
- खरीदारी करने जाने से पहले अपने फाइनेंस की व्यवस्था कर लें, लेकिन इसके बारे में डीलर को न बताएं, क्योंकि डीलर अक्सर फाइनेंस में मोटे कमीशन के चक्कर में कार की कीमत में कुछ कटौती कर देते हैं.
- एक ही डीलर के पास जाकर कार न खरीदें, इसके लिए कई डीलर्स के पास जाकर उनकी प्राइसिंग और सर्विस को चेक करें.
- जिस डीलर के पास अधिक कारों का स्टॉक है आप वहां से कार खरीद सकते हैं, क्योंकि वो आपको अपने स्टॉक निकालने के लिए अधिक डिस्काउंट दे सकता है.
- महीने के अंत में खरीदारी करें जब डीलर अपना कोटा बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको वो अधिक डिस्काउंट दे सकते हैं.
- सीधे डीलरों के संपर्क करें, जल्दी डिलीवरी पाने के चक्कर में किसी बिचौलिए से संपर्क न करें, इसमें आपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.
- बैंक से ही अपनी फाइनेंस करवाएं, क्योंकी उनके पास आपको का डीलरों की तुलना में सस्ती दर पर फाइनेंस मिल सकता है, हालांकि इसमें थोड़ा समय लगता है.
कहां से खरीदें नई कार
आपको उसी डीलर से गाड़ी ख़रीदना चाहिए जो आपको सुरक्षा की वारंटी देता है. नियमों के अनुसार डीलरों को आपको एक वारंटी देनी होती है, जिसमें बाद में कार के साथ कुछ गलत होने पर आपको कुछ सहायता करना शामिल होता है.
यह भी पढ़ें :- Most Expensive Scooters: ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे स्कूटर, देखिए पूरी लिस्ट
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement