Car Buying Tips: दिसंबर या जनवरी, जानिए किस महीने में कार खरीदना है फायदे का सौदा
अगर आप भी नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं और कन्फ्यूज हैं कि दिसम्बर महीने में खरीदना सही रहेगा या जनवरी में? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
New Car Buying Tips: कार खरीदना हर किसी का सपना होता है और लोग इसके लिए जीवन भर थोड़े थोड़े रुपये इकट्ठा करते हैं. लेकिन कार खरीदते समय बहुत सी चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है और जरा सी भी लापरवाही आपका भारी नुकसान करा सकती है. कार की कीमत पर उसके मॉडल और वेरिएंट्स का तो फर्क पड़ता ही साथ ही कार को किस समय खरीदा गया है इससे भी उस की कीमत पर भारी असर पड़ता है और सही समय से जर न खरीदने पर आपके काफी पैसे बर्बाद हो सकते हैं. लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर हमें किस समय कार खरीदना चाहिए जिससे पैसों की बचत हो सके. लोग यह नहीं समझ पाते हैं कि उन्हें दिसंबर में कार खरीदना चाहिए या जनवरी में, तो हम आपको इस सवाल का जवाब देने वाले हैं.
दिसंबर या जनवरी, कब खरीदें कार?
काफी सारे लोग यह जनवरी में नई कार खरीदना सही मानते हैं, क्योंकी उन्हें हर चीज बिल्कुल नई पसंद होती है और वे चाहते हैं कि जनवरी में कार ली जाए, जिससे उन्हें नए साल का लेटेस्ट ईयर मॉडल मिल जाएगा. हालांकि अगर आप नई कार पर भी पैसे बचाना चाहते हैं तो इसके लिए दिसंबर का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
दिसंबर में मिलता है भारी डिस्काउंट
दिसंबर के महीने में ज्यादातर कार निर्माता अपने पुराने साल के स्टॉक को खाली करने के लिए ग्राहकों तरह तरह के डिस्काउंट ऑफर्स देते हैं. जिसमें नगद छूट, कार्पोरेट छूट, एक्सचेंज बोनस या फ्री एक्सेसरीज जैसे ऑफर्स शामिल होते हैं. जिससे आप कार की कीमत के आधार पर कई हजार रूपये से लेकर लाखों रुपये तक बचा सकते हैं.
जनवरी में बढ़ती हैं कीमतें
जनवरी में अधिकांश कार कंपनियां अपनी कारों की कीमतें बढ़ा देती हैं, क्योंकि नए साल के मॉडल के हिसाब से उन्हें कारों में कुछ बदलाव करना होता है. इस बार भी मारूति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, रेनो जैसी कंपनियां जनवरी से अपनी कार की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं.