Documents For New Car: इस त्यौहार काफी सारे लोग नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं, जिसे लेकर वो अपने बजट से लेकर मॉडल तक सब तैयारी कर चुके हैं. लेकिन इन सबके साथ कुछ और भी तैयारी करनी बहुत जरूरी है, क्योंकि कहीं ऐसा न हो जब आप गाड़ी खरीदने जाएं तो आपको डॉक्यूमेंट्स के चक्कर में परेशान होना पड़े और आप समय से गाड़ी न खरीद पाएं. इसलिए यदि आप भी कोई नई गाड़ी खरीदने जा रहें हैं तो आज हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे में जिन्हें आपको गाड़ी खरीदने जाने के समय अपने पास जरूर रखना चाहिए. 


ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी


कार खरीदने जाने से पहले से आपको कुछ दस्तावेजों को जरूर एक साथ रख लेना चाहिए साथ ही इन सभी की एक-एक फोटोकॉपी भी जरूर रखना चाहिए. इन डॉक्यूमेंट्स में ID प्रूफ के तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड या रेंट एग्रीमेंट, मतदाता पहचान पत्र, ग्राहक के नाम पर बिजली बिल राष्ट्रीयता का प्रमाण, स्कूल प्रमाण पत्र या पासपोर्ट शामिल हैं. 


रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स


मोटर वाहन अधिनियम 1988 के धारा 39 के अनुसार हर वाहन का खरीदारी के 7 दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के लिए अपडेटेड फॉर्म 20 अप्लाई फॉर्म, बिक्री प्रमाण पत्र के तौर पर फॉर्म 21, सड़क-योग्यता प्रमाणपत्र के रूप में फॉर्म 22 (जो गाड़ी के डिलीवरी के समय मिलता है), साथ ही चालान रसीद, निवास का प्रमाण, कार मालिक का पहचान प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है. 


इंश्योरेंस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स


हर प्रकार के वाहन के लिए इंश्योरेंस करवाना अनिवार्य है. ऐसे में आपके पास गाड़ी का बीमा कराने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. ये डॉक्यूमेंट्स ऊपर बताए गए सभी कागजातों के अतिरिक्त हैं. इनमें के लिए, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, PUC सर्टिफिकेट, दो पासपोर्ट साइज की फोटो, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं.


यह भी पढ़ें :-


Car Comparison: कार लेने जा रहे हैं तो न हों कंफ्यूज, CNG या Petrol ऐसे चुनें कार


Ola S1 Pro: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले हो जाएं सावधान, बन सकता है जान के लिए खतरा 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI