Car Buying Tips: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं परेशान
कोरोना महामारी की वजह से लोग आर्थिक रूप से भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. ऐसी कंडीशन में सेकंड हैंड कारों की बिक्री काफी बढ़ गई है. आपको इस बारे में जरूरी जानकारी दे रहे हैं.
![Car Buying Tips: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं परेशान Car Buying Tips While buying a second hand car, keep these important things in mind Car Buying Tips: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/3a7c63568e77b4deabf19011ccbd3a32_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Buying Tips: सेकंड हैंड कार खरीदते वक्त काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है. जो लोग इस दौरान लापरवाही बरतते हैं, उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. अगर आप भी इन दिनों सेकंड हैंड कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए. अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो बेहतर कंडीशन की कार चल पाएंगे जिससे आपको भविष्य में परेशानी नहीं होगी.
इन 5 बातों का रखें ध्यान
1. सबसे पहले किसी मैकेनिक को ले जाकर कार की कंडीशन चेक करवा लें. इससे आपको कार की सही कीमत का अनुमान भी हो जाएगा. आप उस कार को चला कर भी देख लें जिससे आपको इंजन के अलावा इंटीरियर को भी करीब से देखने का मौका मिल जाएगा.
2. कार को अंदर और बाहर से पूरी तरह चेक कर लें, ताकि किसी भी डैमेज के बारे में आपको पता चल जाए. सेकंड हैंड कार के टायर्स चेक करना काफी जरूरी होता है. इसके अलावा आप कागजातों में दिए गए चेसिस नंबर को कार के चेचिस नंबर से जरूर मिलान कर लें.
3. आप कार खरीदने से पहले उसके इंश्योरेंस के बारे में जानकारी हासिल कर लें. कार खरीदने के तुरंत बाद इंश्योरेंस पॉलिसी में अपना नाम डलवा लें. यह आपकी सुरक्षा के लिए भी काफी जरूरी होता है. अगर कार खरीदने करते वक्त उसका इंश्योरेंस नहीं है तो सबसे पहले इंश्योरेंस कराएं.
4. कार को अपने नाम ट्रांसफर करवा लें और व्हीकल हिस्ट्री जरूर चेक कर लें. इससे आपको अगर कार से कोई एक्सीडेंट हुआ है, तो उसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. विवाद वाली स्थिति में सेकंड हैंड कार ना खरीदें, वरना आपके लिए परेशानी हो सकती है.
5. सेकंड हैंड कार की हेड लाइट, टेल लाइट और इंडिकेटर्स की भी जांच कर लें. इसके अलावा कार की AC को भी चलाकर देख लें. कार की छोटी मोटी रिपेयरिंग भी काफी महंगी होती है, इसलिए पुरानी कार खरीदते वक्त कोई लापरवाही ना बरतें.
यह भी पढ़ेंः 2021 जगुआर F-Pace रिव्यू: जानें शानदार फीचर्स से लैस SUV की क्या-क्या है खासियत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)