(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Car Cabin Features: कार के केबिन में मिलने वाले इन फीचर्स का यूज जानकर हो जायेंगे हैरान, इशारों में ही हो जाता है काम!
मौजूदा समय में लगभग हर कंपनी, अपनी कारों में कुछ ऐसे फीचर्स की पेशकश कर रही हैं. जिन्हें बिना हाथ लगाए ही यूज किया जा सकता है.
Car Cabin Features: ऑटोमोबाइल सेक्टर इस समय बड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजर रहा है. जिसके चलते निर्माता कंपनिया, अपनी कारों में एक से बढ़कर एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देने की कोशिश में लगी हुईं. यही वजह है कि कार के केबिन अब टेक्नोलॉजी से लदे पड़े हैं. आगे हम ऐसे ही कुछ फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.
एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो- इसमें मौजूद स्मार्टफोन इंटीग्रेशन सिस्टम इंटरफ़ेस को कार के इंफोटेनमेंट के जरिये यूज कर सकता है. जिसके चलते कोई भी अपने फोन की एप्प, नेविगेशन और म्यूजिक जैसे फीचर्स को कार के डिस्प्ले पर यूज कर सकता है और बार बार डिस्ट्रक्ट होने की बजाय, वॉयस कमांड के जरिये फीचर्स का यूज कर सकता है.
वॉयस एक्टिवेटिड कंट्रोल्स- इस फीचर के चलते, वॉयस कमांड के जरिये कई सारे फीचर्स का यूज किया जा सकता है. चाहे वो नेविगेशन हो या क्लाइमेट कंट्रोल या सनरूफ, वॉयस एक्टिवेटिड फीचर्स होने की वजह से हाथों को स्टीयरिंग से नहीं हटाना पड़ता और न ही उसकी तरफ देखना पड़ता है, जिससे यात्रा ज्यादा सुरक्षित हो जाती है.
वायर लैस चार्जिंग- इसके चलते चार्जिंग केवल और एडाप्टर आदि की जरुरत नहीं पड़ती, इससे सफर के समय चार्जिंग की टेंशन खत्म हो जाती है.
सौराउंड साउंड सिस्टम- केबिन में चारों तरफ मौजूद कई स्पीकर्स के चलते, शानदार क्वालिटी के संगीत का आनंद लिया जा सकता है. जोकि आपके सफर को बोरियत होने की बजाय खुशनुमा बना देता है.
जेस्चर कंट्रोल- कार के केबिन में ऑफर किया जाने वाला एक ऐसा फीचर, जो बिना वॉयस कमांड के ही केवल हाथ से इशारा करने पर ही वॉल्यूम और नेविगेशन जैसे फंक्शन को ऑपरेट कर सके. जोकि एक फ्यूचरिस्टिक फीचर का एहसास कराता है.
हेड-अप डिस्प्ले- ये स्टीयरिंग के ठीक सामने एक ट्रांसपेरेंट स्क्रीन होती है. स्पीड और डायरेक्शन जैसी जानकारी देने का काम करती है. इसका सबसे अच्छा फायदा ये होता है कि, बिना सड़क से नजर हटाए ड्राइवर ही स्पीड और डायरेक्शन पर नजर रख सकता है. जोकि सेफ्टी के लिहाज से बेहतर है.
360 डिग्री कैमरा सिस्टम- ये फीचर मल्टिपल कमरों की मौजूदगी के चलते, कार का टॉप डाउन व्यू और कार के चारों तरफ का बर्ड-आई व्यू भी देखा जा सकता है. जिसके चलते टाइट पार्किंग भी आसानी से की जा सकती है और गाड़ी पर खरोंच आदि से बचाया जा सकता है.
रियर सीट इंफोटेनमेंट सिस्टम- कार की पिछली सीट भी स्क्रीन से लैस से होती है, जिसके चलते लंबे सफर के दौरान एंटरटेनमेंट का मजा लिया जा सकता है. खासतौर से बच्चों के लिए, गेम आदि के लिए अच्छा ऑप्शन है.
रिमोट स्टार्ट/कीलैस एंट्री- ये रिमोट कार स्टार्ट के साथ, बिना चाबी कार में एंट्री करने की सुविधा देता है. जोकि मोबाइल का यूज कर किया जा सकता है. जिससे आप कार में बैठने से पहले ही, इसे गरम और ठंडा कर सकते हैं. साथ ही चाबी ढूंढ़ने के झंझट से भी मुक्त हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Car Safety Features: बड़े काम के हैं कारों में मिलने वाले ये सेफ्टी फीचर्स, ऐसे करते हैं हिफाजत!