Car Care Tips: सालों-साल चमकती रहेगी आपकी कार, इन स्टेप्स को करें फॉलो
Car Care and Cleaning Tips: कार खरीदने के साथ ही कार की देखभाल करना भी बहुत जरूरी है. अगर गाड़ी को ठीक तरह से रखा जाए और समय-समय पर उसकी सर्विस कराई जाए, तो गाड़ी सालों-साल चलती है.
![Car Care Tips: सालों-साल चमकती रहेगी आपकी कार, इन स्टेप्स को करें फॉलो Car care and cleaning tips how to maintain cars paint to shine Car Care Tips: सालों-साल चमकती रहेगी आपकी कार, इन स्टेप्स को करें फॉलो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/3e59bf11d7c9e4847724807bb5154aef1715072372023707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Paint Care Tips: नई कार हर किसी को देखने में अच्छी लगती है. लेकिन अगर उस कार की ठीक तरह से देखभाल न की जाए, तो कार का रंग भी फीका पड़ने लगता है. वहीं कार के फीचर्स में भी खराबी आने लगती है. कार के पेंट को नई गाड़ी की तरह ही बनाए रखने के लिए लोग महंगे-महंगे तरीके अपनाते हैं. लेकिन, कार को बेहतर स्थिति में रखने के लिए शुरू से ही उस पर काम किया जाए, तो कार सालों-साल चमकती रहेगी. कार की देखभाल करने के लिए कुछ बातों को फॉलो करना जरूरी है.
कार को ठीक तरह से धोएं
कार की साफ-सफाई के लिए गाड़ी को नियमित समय से धोना चाहिए. लेकिन, कार को धोते समय भी कई बातों का ख्याल रखना जरूरी है. कार धोने के लिए साबुन, पानी और सॉफ्ट स्पंज का इस्तेमाल करना चाहिए. कार वॉशिंग के लिए बहुत हार्ड लिक्विड नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इससे कार के पेंट के हल्का होने का खतरा बना रहता है. कार धोने के बाद कार को सूखे कपड़े से सही तरीके से जरूर पोंछें.
कार धोने के बाद करें वैक्स का प्रयोग
कार को सीधे सूरज की रोशनी में नहीं धोना चाहिए, क्योंकि सूरज के सामने कार धोने पर उस पर साबुन जम जाता है, जिससे कार पर दाग-धब्बे पड़ जाते हैं. वहीं ऐसा न करने से भी जब धुलाई के बाद कार सीधे सूरज की रोशनी के संपर्क में आती है, तो उसके पेंट के हल्का होने की आशंका रहती है. इसके लिए कार धोने के बाद और उसे सूखे कपड़े से पोंछने के बाद उस पर वैक्स करनी चाहिए. ये वैक्स आपकी कार के पेंट को सुरक्षित रखने में मदद करती है. साथ ही कार पर लगे स्क्रैच को भी हटाने में मदद करती है.
वाटरप्रूफ कवर से कार को ढकें
कार को केवल धूप से ही बचाने की जरूरत नहीं होती, बल्कि बारिश और ठंड के मौसम में भी गाड़ी का ख्याल रखना पड़ता है. इसके लिए आपको अपनी कार को सॉफ्ट वॉटरप्रूफ कवर से ढकना चाहिए. इससे हर मौसम से और साथ ही धूल-मिट्टी से भी कार को सुरक्षित रखा जा सकता है.
कार पर कराएं लैमिनेशन
अगर आपको अपनी कार को कई ज्यादा सालों तक नई कार की तरह ही चमकदार बनाए रखना है, तो आप अपनी कार पर लैमिनेशन भी करवा सकते हैं. इससे आप हर मौसम में अपनी कार का बेहतर तरीके से ख्याल रख पायेंगे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)