Car Care Tips: इस दिवाली आपकी कार हो सकती है बे'कार, मत करना ये गलतियां!
अगर आपके पास कार है, तो दिवाली सेलिब्रेट करने से पहले ये काम कार लीजिए. ताकि आपके त्योहार में किसी तरह का खलल पड़ने से बच जाये.
Car Car Tips on Diwali: हमेशा की तरह देशभर में दीपावली शानदार की रौनक देखने को मिल रही है, जोकि आज और भी ज्यादा होगी. ऐसे में खुशियां मानाने के साथ साथ हमें अपनी चीजों का भी ध्यान रखना होता है, जिसमें हमारे वाहन भी शामिल होते हैं. क्योंकि जरा सी गलती हमारी खुशियों में आग भी लगा सकती है. लेकिन अगर में हम कुछ सावधानी बरतेंगे, तो इससे बचा जा सकता है. आगे हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.
कवर को हटा कर रख दें
अगर आप अपनी कार पर कवर डाल कर रखते हैं, तो अगले कुछ दिनों के लिए इसे हटा कर रख दें. क्योंकि अगर जलाता हुआ पटाखा या चिंगारी कार के ऊपर गिरती है तो कवर जल्दी आग पकड़ सकता है. जिसके चलते किसी बड़े हादसे की संभावना बन सकती है. बेहतर होगा, कि आप इस समय अपनी कार के पास 1-2 बाल्टी पानी भी भरकर रखें.
शीशे पूरी तरह बंद रखें
अगर आज के दिन भी आपका कहीं आना जाना हो रहा है या कार खुली जगह में पार्क है, तो अपनी कार के शीशे पूरी तरह बंद कर दें. ताकि कोई जलता हुआ पटाखा या चिंगारी कार के अंदर न जा पाए. अगर ड्राइविंग के वक्त ऐसा होगा, तो आप घबरा सकते हैं और किसी दुर्घटना की चपेट में भी आ सकते हैं.
कार को खुली जगह में पार्क करने से बचें
कारों में ज्यादा आग लगने की घटनाएं खुले में पार्क कारों के साथ देखने को मिलती हैं, इसलिए बेहतर होगा अगर आप अपनी कार को किसी कवर्ड पार्किंग में खड़ी करने का इंतजाम कर लें. भले ही कुछ दिनों के लिए ही सही. जिससे आप टेंशन फ्री होकर दिवाली मना सकें.