Car Care Tips: दिवाली पर सेफ्टी की कर लीजिये तैयारी, अगर आपको अपनी कार है 'प्यारी'!
फायर स्टॉपर एक ऐसी चीज है, जिसे आपको हमेशा अपनी कार में रखना चाहिए और इस समय तो रखना ही चाहिए. ताकि आग जैसी कोई घटना घटने पर आप तुरंत बचाव कर सकें.
![Car Care Tips: दिवाली पर सेफ्टी की कर लीजिये तैयारी, अगर आपको अपनी कार है 'प्यारी'! Car Care tips for Diwali vehicle safety tips know here Car Care Tips: दिवाली पर सेफ्टी की कर लीजिये तैयारी, अगर आपको अपनी कार है 'प्यारी'!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/14/812baa59cac7699b69bd8bcf809451231697300276655551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Care on Diwali: देश में दिवाली का माहौल लगभग दिखने लगा है और दिवाली पर धूम-धड़ाका न हो, ये तो हो ही नहीं सकता. लेकिन अगर आपके पास कार है, तब आपके लिए थोड़ी चिंता वाली बात हो सकती है. क्योंकि पटाखे और फुलझड़ी की चिंगारी आपकी कार तक भी पहुंच सकती है, जिससे आपको बचाव करना है. आगे हम इसके लिए आपको कुछ सुझाव देने जा रहे हैं.
सेफ पार्किंग
अगर आपकी गाड़ी पूरी तरह से बंद पार्किंग में नहीं खड़ी है, तब आप उसे ऐसी किसी जगह पार्क करें जहां न तो ज्यादा भीड़ भाड़ हो और न ही बिलकुल सुनसान हो. इसके अलावा उस जगह पर जलते हुए पटाखे और रॉकेट गिरने की संभावना भी कम हो.
कवर से न ढकें
ज्यादार कारें चाहे वो कवर्ड पार्किंग में खड़ी हों या खुले में, उन पर काफी लोग कवर का यूज करते हैं. अगर कार फुल कवर्ड में पार्क है, तब ठीक है, लेकिन कार खुले में पार्क है. तब आपको कार का कवर हटा देना है. क्योंकि ये धुल मिटटी से तो बचा लेता है, लेकिन अगर जलता हुआ कोई पटाखा या चिंगारी इस पर गिर गयी. ये आग को तेजी से पकड़ लेगा और सब कुछ स्वाहा.
शीशे बंद रखें
कार पार्क करके लॉक करते समय इस बात का विशेष ख्याल रखें और एक बार चेक कर लें कि, खिड़की के शीशे थोड़े बहुत खुले तो नहीं रह गए. ऐसा होने पर अगर जरा सी भी चिंगारी इसमें पहुंच गयी, तो बड़ा नुकसान होने की संभावना बढ़ जाएगी. साथ ही अगर आपकी कार में कोई ऐसा सामान रखा हो, जो आग पकड़ सकता है, तो उसे कार से निकाल लें.
फायर स्टॉपर रखें
हालांकि, ये एक ऐसी चीज है, जिसे आपको हमेशा अपनी कार में रखना चाहिए और इस समय तो रखना ही चाहिए. ताकि आग जैसी कोई घटना घटने पर आप तुरंत बचाव कर सकें.
यह भी पढ़ें- Ducati Multristrada V4 Rally: ऐसे ही इसकी कीमत 30 लाख नहीं है, खूबियां जानकर इस बाइक पर 'दिल' आ जायेगा!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)