Car Tips: देश में कई जगहों पर भयंकर गर्मी पड़ रही है, तो कहीं मॉनसून दस्तक दे चुका है. देखा जाए तो मौसम का मिजाज़ बदलता जा रहा है. वहीं कार या बाइक चलाने वालों को हर मौसम में ही सावधानी बरतने की जरूरत होती है. कार या बाइक चलाने के साथ ही, उस वाहन का ठीक तरह से रखरखाव करना जरूरी है. चलिए जानते हैं कि इस बदलते मौसम में अपने वाहन का ख्याल किस तरह से रखें.


वाहन की रोजाना करें साफ-सफाई


कार की साफ-सफाई करते रहना बहुत जरूरी है. गाड़ी को हफ्ते में एक बार साफ कपड़े से जरूर पोंछना चाहिए. इसके साथ ही हर छह महीने में गाड़ी की धुलाई करनी चाहिए और उसे वैक्स ट्रीटमेंट भी देना चाहिए. इससे सड़क की गंदगी से आपकी गाड़ी का पेंट खराब नहीं होगा और कार हमेशा चमचमाती हुई नजर आएगी.


कार की सर्विसिंग कराना है जरूरी


कार के रखरखाव के लिए मेंटेनेंस जरूरी है. हर छह महीने या कार के पांच हजार मील की दूरी तय करने के बाद कार को रूटीन मेंटेनेंस के लिए भेज देना चाहिए. मेंटेनेंस के वक्त गाड़ी का ऑयल चेंज कराया जा सकता है और गाड़ी का जो भी पार्ट सही से काम नहीं कर रहा, उसे भी बदलवाया जा सकता है. कार में लगे एसी फिल्टर की भी जांच कराएं. अगर एसी फिल्टर गंदा हो गया है, तो उसे भी बदलवा लें.


गाड़ी के ब्रेक्स की करें जांच


गाड़ी के ब्रेक्स का ध्यान ड्राइवर को खुद ही रखने की जरूरत होती है. इसके लिए टाइम लाइन नहीं है. जब भी आपको लगे कि आपकी गाड़ी के ब्रेक्स ठीक तरह से नहीं लग रहे हैं, तो तुरंत ही मेकेनिक से कार के ब्रेक्स को ठीक कराएं.


टायरों का रखें खास ध्यान


टायर ही गाड़ी का वो हिस्सा है, जो सीधे सड़क के संपर्क में रहता है. बेहतर ड्राइविंग के लिए टायरों का ठीक ढंग से काम करना जरूरी है. समय-समय पर टायर प्रेशर की भी जांच करते रहना चाहिए. गर्मी के मौसम में टायरों के ज्यादा गर्म होने से टायर के फटने का खतरा बना रहता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए टायर प्रेशर का बैलेंस होना जरूरी है.


किसी आवाज और लीकेज को न करें इग्नोर


अगर आपकी गाड़ी आवाज कर रही है या इसके फ्लूड के लीकेज की गंध आ रही है या गाड़ी से कोई भी फ्लूड बाहर निकल रहा है, तो इसे बिल्कुल भी इग्नोर न करें. शुरुआत में ही इसे मैकेनिक से रिपेयर करवा लें. अगर आपने देरी की, तो आपके पास से ज्यादा पैसे खर्च हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Renault Austral E-Tech: रेनॉ की ऑस्ट्रल ई-टेक हाइब्रिड भारत आएगी? इनोवा को देती है कड़ी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI