Car Care Tips: देश में बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में कई बार लोग कार लेकर बारिश में निकल जाते हैं जिससे कार के इंटीरियर में भी पानी चला जाता है. कार के अंदर पानी आने से कार के पार्ट्स खराब होने का खतरा बना रहा है. ऐसे में अगर आप भी कुछ टिप्स को फॉलो करेंगे तो बारिश में आपकी कार भी बिलकुल सेफ रहेगी. वहीं इंटीरियर में पानी चला जाता है तो घबराने की जगह पर तुरंत कुछ स्टेप्स लेकर अपनी कार को सेफ कर सकते हैं.
ये हैं बारिश में काम आने वाले टिप्स
बरसात के मौसम में कार का ड्रेन प्लग हमेशा चेक करते रहना चाहिए. कार के इंटीरियर में यह ड्रेन प्लग दिया जाता है जिससे कार के अंदर अगर पानी चला जाए तो वह आसानी से निकल जाएगा. इस प्लग को साफ करते रहना चाहिए जिससे अगर इंटीरियर में पानी चला जाए तो उसे बाहर निकलने में कोई बाधा न आए.
पोर्टेबल पंखा
बारिश में नमी भी काफी बढ़ जाती है. ऐसे में कार के अंदर एक पोर्टेबल फैन दिया होता है. यह छोटा होता है लेकिन काफी तेज गति से चलने में सक्षम है. इसकी मदद से आप कार के इंटीरियर में आए पानी को सुखा सकते हैं. यह एक बेहतरीन ड्रायर के रूप में भी काम करता है.
माइक्रोफाइबर कपड़ा
कार के अंदर पानी चले जाने के बाद आप माइक्रोफाइबर कपड़ा का इंस्तेमाल कर सकते हैं. यह कपड़ा डैशबोर्ड और मैट जैसे हार्ड जगहों पर पानी पोछने के काम आ सकता है. इसके अलावा यह एक बेहतरीन ड्रायर के रूप में भी काम करता है जो पानी को पूरी तरह से साफ कर देता है.
सिलिका जेल
बारिश के मौसम में कई बार कपड़े और ड्रायर के इस्तेमाल के बावजूद कई जगहों पर पानी रह जाता है. इसके लिए आप अपनी कार में सिलिका जेल का यूज कर सकते हैं. सिलिका जेल का यूज सीट पर नमी या पानी को हटाने के लिए किया जा सकता है. यह त्वरित रूप से काम करने के लिए एक अच्छा विकल्प माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Tata Motors EV: इलेक्ट्रिक कार को खरीदना आसान, टाटा की इन ईवी पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI