Car Care Tips in Monsoon: देश के ज्यादातर हिस्सों में काफी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बारिश में खराब मौसम के चलते दिन में भी रोशनी कम हो जाती है. इसके अलावा बारिश में सड़कें फिसलनी भी हो जाती हैं. इन सभी बातों की वजह से सड़क दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन अगर इस मौसम में कुछ बातों का ख्याल रखा जाए, तो किसी भयानक हादसे से बचा जा सकता है.
गाड़ी पर करें वैक्स या पॉलिश
हम हमेशा अपनी गाड़ी को चमचमाता हुआ बनाए रखना चाहते हैं. लेकिन बारिश के मौसम में कार पर सबसे ज्यादा धूल-मिट्टी लगने की आशंका रहती है. इसके लिए कार की रोजाना साफ-सफाई करनी चाहिए, जिससे इस मौसम में ये धूल-मिट्टी कार पर जमा न हो और गाड़ी को जंग लगने से बचाया जा सके. कार पर एक कवच के तौर पर वैक्स या पॉलिश भी कराई जा सकती है.
वाइपर ब्लेड्स को रखें ठीक
मानसून के इस मौसम में कार में लगे वाइपर ब्लेड्स का ठीक तरह से काम करना जरूरी है. क्लीयर विजिबिलिटी के लिए कार में लगे खराब वाइपर ब्लेड्स को तुरंत बदल दें. अगर कार में लगे वाइपर ब्लेड्स की कंडिशन ठीक है और केवल गंदे हुए हैं, तो इन्हें ग्लास क्लीनर और मुलायम कपड़े से साफ कर लें.
ब्रेकिंग सिस्टम को रखें ठीक
बारिश के मौसम में गाड़ी के ब्रेक का सही तरीके से काम करना ज्यादा जरूरी हो जाता है. इसके लिए सबसे पहले ब्रेक पैड्स की जांच करें. इसके बाद ब्रेक फ्लूड लेवल को देखें. गाड़ी की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसका प्रॉपर लेवल में होना जरूरी है. साथ ही ब्रेक लाइन्स और रोटर्स की जांच करना भी एक जरूरी काम है. समय-समय पर गाड़ी में लगे ब्रेक्स की टेस्टिंग करना जरूरी है.
गाड़ी में लगी लाइट्स को रखें ठीक
बारिश के मौसम में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए कार की हेडलाइट्, टेललाइट्स और सभी इंडिकेटर्स का ठीक तरह से काम करना जरूरी है. इन लाइट के प्रॉपर काम करने से ही आप आगे का रास्ता सही तरह से देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें
Tata Curvv: टाटा कर्व ईवी 7 अगस्त को होगी लॉन्च, पेट्रोल-डीजल वेरिएंट भी रखेंगे कदम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI