Car Care Tips: मॉनसून से पहले जान लें ये 5 बातें, बढ़ जाएगी आपकी कार की लाइफ
Car Care Tips in Rainy Season: बारिश के मौसम में कार की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि सफर के दौरान गाड़ी की हेडलाइट्स से लेकर टायरों तक सभी पार्ट्स का ठीक होना जरूरी है.
Car Tips for Monsoon: भारत में इस वक्त लोग चिलचिलाती गर्मी से जूझ रहे हैं. हर कोई इस वक्त सिर्फ बारिश का इंतजार कर रहा है. बारिश होने से लोगों को इस जला देने वाली गर्मी से काफी राहत मिलेगी. इसके अलावा मौसम भी काफी खुशमिजाज हो जाता है. बरसात में सभी का मन कार में लॉन्ग ड्राइव पर जाने का होता है. कार में बैठकर बारिश का मजा लेने में अलग ही खुशी मिलती है.
लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि बारिश में जिस कार में आप यादगार पल एन्जॉय करते हैं, वो बारिश आपकी कार को नुकसान भी पहुंचा सकती है, जिसके चलते आपको काफी पैसा ख्रर्च करना पड़ सकता है. बारिश के मौसम में भी अपनी कीमती कार को नया जैसे बनाए रखने के लिए और उसकी उम्र बढ़ाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
ड्राइव से पहले चेक करें लाइट्स
भारी बारिश के वक्त कई बार ऐसा होता कि ड्राइव करते समय विजिबिलिटी काफी कम होती है. ऐसे में हेडलाइट और टेललाइट काफी काम आती है. इनकी मदद से सामने और पीछे से आने वाले वाहनों को देखा जा सकता है. इसके अलावा कार घुमाते वक्त भी अन्य ड्राइवरों को भी संकेत मिलता है. इसके लिए इन लाइट्स का सही से काम करना काफी जरुरी है.
कार की साफ-सफाई का रखें ख्याल
मानसून के दौरान घर के बाहर खड़ी कारों पर गंदगी, कीचड़ जमा हो जाता है, जोकि समय रहते साफ न किया जाए तो दाग बन जाता है. यही नहीं ये आपकी कार की बाहरी हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. इससे बचने के लिए नियमित रूप से कार साफ करनी चाहिए. इसके अलावा कार के बाहरी हिस्से पर मोम की एक परत भी लगा सकते हैं, जिससे वो गंदगी से बची रहेगी.
विंडशील्ड है बहुत जरूरी
बारिश के दौरान कार के वाइपर काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. बारिश के मौसम में कार के शीशे पर काफी गंदगी और कीचड़ जमा हो जाता है, जिसे ड्राइवर विंडशील्ड की मदद से ही साफ करता है. बारिश में बिना विंडशील्ड के कार चलाना आसान नहीं होता है.
ब्रेकिंग सिस्टम की समय-समय पर करें जांच
बारिश के दौरान कई बार ऐसा होता है कि ब्रेक लगाते वक्त कार रुकती नहीं है, जिसके चलते कई सड़क हादसे होते हैं. ऐसा आप के साथ न हो इसके लिए आपको समय-समय पर कार के ब्रेकिंग सिस्टम की जांच करवाते रहना चाहिए.
टायरों का रखें ख्याल
मानसून में हमेशा जगह-जगह सड़कों पर पानी भर जाता है, जिसके कारण फिसलन हो जाती है. इसी वजह से टायर घिस जाते हैं और स्लिप होने लगते हैं. इससे दुर्घटना होने के भी आसार रहते हैं, इसलिए कार के टायरों की जांच जरूरी है.
ये भी पढ़ें