Car Care Tips: देश में मानूसन चल रहा है. ऐसे में कई बार लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या बारिश के मौसम में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करना सेफ है. वहीं भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री काफी तेजी से हो रही है. लोग अब महंगे पैट्रोल और डीजल की कीमतों से बचने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अब अगर बारिश में इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करना हो तो क्या वह सेफ रहेगा. आइए जानते हैं विस्तार से.
बारिश में इलेक्ट्रिक कार चार्ज करना कितना सेफ
दरअसल बारिश में इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करना थोड़ा मुश्किल जरुर होता है लेकिन अगर सावधानी से किया जाए तो यह काम आसान हो जाता है. आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक कारों को देश में लॉन्च करने से पहले कंपनियां इन्हें कई तरह की टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजारती हैं.
वहीं कार के चार्जर और कनेक्टर दोनों को ही हर मौसम में आसानी से कार्य करने के लिए तैयार किया जाता है. वहीं इन गाड़ियों में बेहतरीन तकनीक और अच्छी क्वालीटी के प्रोडक्टस का यूज होता है जो आपको कई तरह की परेशानियों से दूर रखता है. इन डिवाइसों को वाटर प्रूफ बनाया जाता है. वहीं ये पानी, धूल और मिट्टी में भी आसानी से कार्य करने में सक्षम होते हैं.
डबल सेफ्टी
दरअसल इलेक्ट्रिक गाड़ियों में कंपनी चार्जर को वाटर प्रूफ बनाती है क्योंकि कार को हर मौसम में इस्तेमाल किया जाता है. वहीं इस चार्जर में ऑन बोर्ड सेंसर के इस्तेमाल से डबल सेफ्टी को बढ़ाया जाता है. इसका मतबल यह है कि यदि किसी कारणवश चार्जर सही तरीके से काम नहीं करता है और चार्जर पावर सप्लाई कट नहीं करता है तो ऑन बोर्ड सेंसर ऑटोमैटिक पावर सप्लाई को कट कर देता है जिससे आपकी इलेक्ट्रिक कार सेफ रहती है.
इन बातों का रखें ध्यान
इसके अलावा वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि इलेक्ट्रिक कार को चलाने के तुरंत बाद चार्जिंग पर न लगाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि कार चलाने पर बैटरी गर्म हो जाती है और इसके तुरंत बाद चार्जिंग पर लगाने से बैटरी के और ज्यादा गर्म होने की संभावना रहती है.
इसके अलावा बरसात के मौसम में इलेक्ट्रिक कार को ऐसी जगह पर चार्ज करें जहां बारिश की बूंदे सीधे बैटरी पर न पड़ें. आप किसी कवर्ड जगह या किसी शेड में अपनी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कर सकते हैं. ऐसा करके आप भी बारिश के मौसम में भी इलेक्ट्रिक कार को बिना किसी दुर्घटना के चार्ज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: New Renault Duster: नई रेनो डस्टर का क्रैश टेस्ट में हुआ ये हाल, जानें कितने मिले स्टार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI