Car Care Tips: कार चलाने वक्त या गाड़ी का पार्किंग में खड़ा करते समय भी कई तरह की सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. गाड़ी में बैठे-बैठे ही कोई हादसा न हो जाए, इस बात का ख्याल भी रखना होता है. फिलहाल में गाड़ियों में आग लगने की कुछ घटनाएं सामने आई हैं. पार्किंग में खड़ी गाड़ी में भी आग लगने की आशंका रहती है. इसके लिए गाड़ी में किसी भी ऐसे सामान को नहीं छोड़ना चाहिए, जिससे आग लगने की आशंका हो.


पानी की प्लास्टिक की बोतल से आग!


गाड़ी में आग लगने की कई वजह हो सकती हैं. पानी की बोतल से भी गाड़ी में आग लगने की स्थिति पैदा हो सकती है. खड़ी गाड़ी में अगर सूर्य की सीधी रोशनी पड़ रही है और गाड़ी में धूप पड़ने की जगह पर पानी की प्लास्टिक बोतल रखी है, तो ये बोतल आपके लिए खतरा भी बन सकती है.


कैलिफोर्निया के एक न्यूज आउटलेट ने इस मुद्दे को उठाया है और इस बात को लेकर पुष्टि भी की है कि पानी की बोतल को कार में रखे छोड़ देना खतरनाक साबित हो सकता है. सूरज की रोशनी के कार में रखी पानी की बोतल पर सीधे पड़ने से ज्यादा हीट प्रोड्यूस हो सकती है. इस वजह से कार में लगी फाइबर की चीजें आग पकड़ सकती हैं, जिससे पूरी गाड़ी में आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है.


NatGeo की भी रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे-जैसे तापमान और समय बढ़ता जाता है. प्लास्टिक के केमिकल बॉन्ड्स टूटने लग जाते हैं, जिससे उसी जगह केमिकल्स के फैलने की आशंका बढ़ जाती है और इन केमिकल्स के रिसाव की वजह से गाड़ी में आग भी लग सकती है.


कैसे करें बचाव?


इसके लिए आप जब भी गाड़ी को पार्किंग में खड़ा करें या ऐसे स्थान पर खड़ा कर रहे हैं, जहां सूर्य की सीधी रोशनी पड़ सकती है, तो इस स्थिति में गाड़ी की अंदर पानी की बोतल को न छोड़ें. अगर रख भी रहें तो बोतल को सीट के नीचे रखें, जिससे वो सीधे सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने से बच जाएं.


ये भी पढ़ें


Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा की धांसू SUV का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी आएगा नजर, जानिए कब होगा लॉन्च?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI