अपनी मर्जी से बदलवा लिया कार का रंग तो भरना होगा मोटा जुर्माना, यहां जान लीजिए जरूरी नियम
Car Modification Rules: अक्सर ऐसा होता है कि हम कार में कई बदलाव करा लेते हैं और फिर हमारा चालान कट जाता है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि कार के कलर बदलवाने को लेकर क्या नियम हैं.
Car Color Change Rules: कभी-कभार ऐसा होता है कि हमें पता भी नहीं होता और हमारा चालान काट दिया जाता है. भारत में कारों को लेकर कई ऐसे नियम बनाए गए हैं, जिन्हें न मानने पर जुर्माने का प्रावधान है. ऐसा ही एक कानून कारों पर पेंट और रंग बदलने को लेकर बनाया गया है. अगर आप गाड़ी का रंग बदलते हैं तो कानूनी रूप से RTO में रजिस्टर कराना जरूरी होता है.
अब आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि ऐसे क्या नियम हैं जो कार के रंग बदलने को लेकर हैं. अगर आप बिना आरटीओ को सूचित किए कार का रंग बदलते हैं और पुलिस चेकिंग के दौरान ये चीज पकड़ लेती है तो आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि आपकी कार जब्त कर ली जाए.
कैसे चेंज करवा सकते हैं कार का कलर?
अगर आप कार में कोई ऐसा बदलाव करवाना चाह रहे हैं, जिससे कार का मूल स्वरूप बदल जाए तो ऐसे में आपको अपने क्षेत्र के RTO कार्यालय में जाकर इस बदलाव के लिए कुछ फीस देनी होगी और उसे कार की RC में दर्ज करवाना होगा. इसके बाद आप इसका कलर चेंज करवा सकते हैं.
इन बातों का ध्यान रखना है बेहद जरूरी
अपनी कार में मॉडिफिकेशन करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना जरुरी है कि कार के मूल स्वरूप में कोई बदलाव न हो रहा हो. जैसे अगर आप अपनी गाड़ी के टायर्स बदलवाना चाहते हैं, तो आप बदलवा सकते हैं. लेकिन नए टायर्स का गाड़ी के टॉप मॉडल से मैच करना बेहद जरूरी है. अगर आप ऐसे टायर्स डलवा लेते हैं जो उस वाहन के मॉडल से फिट नहीं होते तो उसे गैर कानूनी माना जायेगा.
यह भी पढ़ें:-
एक बार फुल टैंक करने पर 1000 किलोमीटर से ज्यादा चलती हैं ये कारें, कीमत से फीचर्स तक जानें सब