Car Color Selection: ज्यादातर लोगों को पसंद है इस रंग की कार, जान लीजिए कारण
सफेद कारों की बिक्री के बहुत सारे अलग अलग कारण हैं. इसमें से एक कारण है कि इसे बहुत अधिक मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती है. इस पर गंदगी और धूल मिट्टी भी आराम से छिप जाती है.
Car Buying Tips: नई कार खरीदते समय ग्राहक उससे जुड़ी सभी जानकारियों को ध्यान से देखते और समझते हैं. लेकिन जब बात आती है कलर के चुनाव को लेकर तो लोग अपने पसंद के रंग की ही चुनते हैं. लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस रंग की कार खरीदना ज्यादा फायदेमंद साबित होगा, और किस रंग की कार ज़्यादा सुरक्षित है? तो चलिए जानते हैं कि कार खरीदते समय रंग का चुनाव कैसे करें.
सबसे ज्यादा बिकती है इस रंग की कार
भारत में सबसे ज्यादा सफेद रंग की कारों की बिक्री होती है. BASF की Color Report 2021 for Automotive OEM Coatings की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर 10 में से 4 कारों की खरीद करने वाले लोगों की पहली पसंद सफेद रंग ही होता है. भारत में सबसे ज्यादा सफेद कलर की कारें ही देखने को मिलती हैं. इसके बाद सिल्वर, ब्लैक और ब्लू कलर की कारें सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं.
रिसेल वेल्यू है ज्यादा
देश में नई सफेद रंग की कारों की तो बिक्री होती ही है, लेकिन उसके साथ ही पुरानी कार खरीदने वाले लोग भी सबसे पहले सफेद रंग की कार को ही पसंद करते हैं. ऐसे में सफेद रंग की कार खरीदने का एक सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि यदि आप कभी इस कार को बेचना चाहें तो इसके लिए आपको अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती है और इसकी बढ़िया कीमत भी मिल जाती है.
सफेद कारों की डिमांड का ये है कारण
सफेद कारों की बिक्री के बहुत सारे अलग अलग कारण हैं. इसमें से एक कारण है कि इसे बहुत अधिक मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती है. इस पर गंदगी और धूल मिट्टी भी आराम से छिप जाती है. साथ ही इन कारों में छोटे डेंट और स्क्रैच भी आसानी से नहीं दिखाई देते हैं. एक अन्य फायदा यह भी है की गर्मी के दिनों में भी इसका टेंपरेचर काफी कम होता है, क्योंकि इसकी सतह सूरज की गर्मी को अधिक एब्जॉर्ब नहीं करती हैं. साथ ही सफेद रंग की कारें रात के अधेरें में भी साफ दिखाई देती हैं. इन सभी कारणों के वजह से सफेद कलर की कारों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है.