Car Accident: कोई भी गाड़ी लेने से पहले लोग उसके कीमत, फीचर्स, पॉवर इन सभी चीजों की जानकारी ज़रूर करते हैं. लेकिन इन सबमें एक जरूरी बात होती है कार का रंग. लोग अपनी कार के रंग को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं. कई बार तो लोग अपनी कार को मनचाहे रंग में पाने के लिए लंबा इंतजार करते हैं और बहुत बार इसके लिए अधिक पैसे भी खर्चने को तैयार हो जाते हैं. हर किसी को अपनी मनपसंद कार अपने फेवरिट कलर में चाहिए होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस कलर की कार का एक्सीडेंट सबसे ज्यादा होता है. आप इस सवाल को सुनकर जरूर चौंक गए होंगे. लेकिन हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई है. जिसमें कारों के रंग को उसके दुर्घटना होने की संभावना से जोड़ा गया है. इसलिए यदि आप भी कोई कार चलाते हैं तो आपको ये खबर ज़रूर पढ़नी चाहिए कि कहीं आपकी गाड़ी का कलर भी सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होने वाली कारों में से तो नहीं है. 


किस रंग की कार को है ज्यादा खतरा


World of Statistics की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा क्रैश होने का खतरा ब्लैक कलर की कार को होता है, जो कि 47% से अधिक है. जबकि यह खतरा ग्रे कलर की कार के लिए 11%, सिल्वर कलर की कार के लिए 10%, ब्लू और लाल कलर की कार के लिए 7-7% होता है. अध्ययन कर्ता संस्था ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस जानकारी को साझा किया है.


सबसे कम क्रैश होती है इस रंग की कार


इस रिर्पोट में सबसे कम क्रैश होने वाली कारों के रंग को भी बताया गया है. इनमें सबसे कम क्रैश होने वाली कारों में इसके सफेद (White) सबसे कम और उसके बाद क्रमशः Yellow, Orange और Gold का नंबर आता है. 


एक्सपर्ट का क्या कहना है?


कई एक्सपर्ट्स इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं करते हैं. लेकिन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कारें सफेद रंग की ही बिकती हैं. वहीं भारत में हर 10 में से 4 लोग सफेद रंग की कार खरीदना पसंद करते हैं. 


BASF Color Report 2021 for Automotive OEM Coatings की रिपोर्ट के अनुसार देश में करीब 40 फीसदी कारें सफेद रंग की बिकती हैं. उसके बाद सबसे ज्यादा 15 फीसदी ग्रे कलर के कारों की बिक्री होती है.


यह भी पढ़ें :- खरीदनी है सेडान कार, तो दस लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं ये शानदार कारें 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI