हर साल त्योहारी सीजन में ऑटो कार निर्माता कंपनियां कस्टमर्स को लुभाने के लिए तरह-तरह के नए ऑफर्स लेकर आती है. इस साल कोरोना महामारी के कारण कंपनियों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा है. लेकिन अक्टूबर महीने में कार कंपनियों को भारी मुनाफा भी हुआ है. इस साल नवरात्रि के मौके पर मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई की सेल में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. इन सभी कंपनियों की सेल में तरह-तरह के नए ऑफर्स दिए गए जो कस्टमर्स के लिए भी फायदेमंद साबित हुए हैं. आपको बता दें कि त्योहारों से पहले गाड़ी खरीदना शुभ माना जाता है.


होंडा कार्स की बिक्री में देखने को मिली जबरदस्त तेजी


किया मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा होंडा कार्स की बिक्री में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. इस साल नवरात्रि पर मारुति की बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी, जिसके बाद 96,700 यूनिट पर पहुंच गई. बातचीत के दौरान मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘हमारी बिक्री नवरात्रि पर 96,700 यूनिट रही है, जो पिछले साल की तुलना में ज्यादा है.’’ जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल इस अवधि में मारुति की बिक्री 76,000 वाहन रही थी.


अन्य कार कंपनियों को भी मिला जबरदस्त लाभ 


टाटा मोटर्स की बिक्री भी इस साल त्योहारी सीजन में काफी प्रभावी रही. जिसके बाद 90 प्रतिशत बढ़कर 10,887 इकाई रही. बता दें कि पिछले साल इस अवधि में 5,725 इकाई रही थी. इस अवधि में कंपनी ने 6,641 यूटिलिटी वाहन और 4,246 कारें भी बेची. इससे पहले टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया था कि नवरात्रि में बिक्री करीब 5,000 इकाई की रही है, जो पिछले साल की तुलना में करीब 13 प्रतिशत अधिक है. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय नाकरा ने बताया कि इस साल नवरात्रि पर एसयूवी श्रेणी में उनकी बुकिंग में 41 फीसदी का इजाफा हुआ है. सभी प्रकार के वाहनों को मिलाकर उनकी बिक्री पिछले साल की तुलना में करीब 20 प्रतिशत अधिक रही है.


ये भी पढ़ें :-


भारत में MG Gloster ने मचाई धूम, तीन हफ्तों के भीतर ही बुक हुई इतनी गाड़ियां


फेस्टिव सीजन में आई होंडा के लिए खुशखबरी, अक्टूबर महीनें में कारों की बिक्री में आया उछाल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI