Mahindra Thar 2WD: वाहन निर्माता कंपनी ने हाल ही में अपनी ऑफ-रोड SUV की रेंज का विस्तार करने और खरीदारों के एक बड़े वर्ग का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए थार एसयूवी के 2WD वैरिएंट को लॉन्च किया है. जिसे कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में थार 4x4 के नीचे स्लॉट दिया है. यह कार उन खरीदारों के बनाई गई है, जो बिना ऑफ रोड क्षमता वाली एक एसयूवी खरीदना चाहते हैं. महिंद्रा थार का यह वैरिएंट हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों को टक्कर देता है. जिनकी अपने सेगमेंट में खूब बिक्री होती है. नए 2WD महिंद्रा थार की कीमत इन दोनों SUVs से काफी कम है. तो चलिए देखते हैं इन तीनों कारों का फुल कंपेरिजन.


डाइमेंशन 



  • महिंद्रा थार की लंबाई 3985 mm, चौड़ाई 1820 mm, व्हीलबेस की लंबाई 2450 mm और ऊंचाई 1844 - 1855 mm है.  

  • हुंडई क्रेटा की लंबाई 4300 mm, चौड़ाई 1790, व्हीलबेस की लंबाई 2610 mm और ऊंचाई 1635 mm है.

  • किआ सेल्टोस की लंबाई 4315 mm, चौड़ाई 1800 mm, व्हीलबेस की लंबाई 2610 mm और ऊंचाई 1645 mm है.


इंजन कंपेरिजन 


Mahindra Thar 2WD में 1.5-लीटर डीज़ल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 117PS/300Nm और 150PS/320Nm का आउटपुट देते हैं. जो 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आते हैं.


Hyundai Creta में 1.5-लीटर डीज़ल, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 NA पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 115PS/250Nm,140PS/242Nm और 115PS/141Nm का आउटपुट देते हैं. ये इंजन क्रमशः 6 स्पीड मैन्युअल/6 स्पीडऑटोमेटिक और 7 DTC और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और IVT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. 


Kia Seltos में 1.5-लीटर डीज़ल, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 NA पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 115PS/250Nm,140PS/242Nm और 115PS/141Nm का आउटपुट देते हैं. ये इंजन क्रमशः 6 स्पीड मैन्युअल/6 स्पीड ऑटोमेटिक/6 स्पीड iMT और 7 DTC/6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैन्युअल/IVT/6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. 


हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस दोनों में एक समान इंजन का विकल्प मिलता है. जबकि महिंद्रा थार का इंजन अधिक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. 


प्राइस कंपेरिजन 


Mahindra Thar 2WD डीजल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये और 10.99 लाख रुपये है, जबकि एकमात्र पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये है, जबकि थार 4x4 की एक्स शोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये के बीच है. 


हुंडई क्रेटा पेट्रोल की कीमत 10.64 लाख रुपये से 18.34 लाख रुपये के बीच है, जबकि क्रेटा डीजल की कीमत 11.44 लाख रुपये से 18.68 लाख रुपये के बीच है.


किआ सेल्टोस पेट्रोल की कीमत 10.69 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 11.89 लाख रुपये से 19.15 लाख रुपये के बीच है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं.


यह भी पढ़ें :- देखिए बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन फेसलिफ्ट का रिव्यू, ढेर सारी खूबियों से है लैस 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI