Maruti Ertiga Vs Kia Carens: भारतीय कार बाजार में अन्य कार सेगमेंट की तरह एमपीवी सेगमेंट में भी भारी डिमांड है. हालांकि इसमें हैचबच और एसयूवी की तरह बहुत अधिक विकल्प मौजूद नहीं हैं. लेकिन इस सेगमेंट में भी मारूति सुजुकी का दबदबा है. भारत में इस सेगमेंट में मारूति अर्टिगा की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. इस कार की इस साल में अक्टूबर में 10494 यूनिट बिक्री हुई है, जो कि सेगमेंट में सबसे ज्यादा है. लेकिन साथ ही इस सेगमेंट में एक अन्य कार भी बहुत लोकप्रिय है जिसकी भी खूब बिक्री होती है. यह कार है किआ की करेंस एमपीवी. ऐसे में यदि आप एक नई एमपीवी खरीदना चाहते हैं तो इससे पहले आपको इन दोनों कारों की खासियतों के बारे में जान लेना चाहिए.  


फीचर्स


किआ कैरेंस में फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच टचस्क्रीन (वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ), क्रूज कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, दूसरी रो में इलेक्ट्रिक डबल फोल्डिंग सीट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, बोस साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, छह एयरबैग, ड्राइवर-सीटर हाइट अडजस्टमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, कनेक्टेड कार टेक, तीनों रो में डेडिकेटेड एसी वेंट्स, 64 एंबिएंट लाइटिंग, फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी और पेन सनरूफ मिलता है. 


मारूति अर्टिगा में फीचर्स के तौर पर पॉवर स्टीयरिंग, पॉवर विंडो, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कई एयरबैग्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लाइट, एलॉय व्हील, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, दूसरी रो में इलेक्ट्रिक डबल फोल्डिंग सीट्स दिए गए हैं 


स्पेसिफिकेशन


Kia Carens में तीन इंजन ऑप्शन- 1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/114एनएम), 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140पीएस/242एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम) मिलते हैं. एमपीवी में तीन ड्राइव मोड- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं. यह 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन (ऑप्शनल) के साथ आती है. यह 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में ऑप्शन में आती है. 6 सीटर ऑप्शन सिर्फ टॉप मॉडल-लग्जरी प्लस में मिलता है.


मारुति अर्टिगा में 1 पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी इंजन मिलता है. सीएनजी किट के साथ 1462 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर Ertiga का माइलेज 20.3 kmpl से 26.11 km/kg है. Ertiga एक 7 सीटर कार है और इसकी लंबाई 4395 mm, चौड़ाई 1735mm और व्हीलबेस 2740mm है.


कीमत


मारूति अर्टिगा की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है जबकि किआ कैरेंस की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.60 लाख रुपये है. वहीं इन दोनों के टॉप मॉडल में बहुत अंतर है अर्टिगा का टॉप मॉडल 12.79 लाख रुपये है, वहीं कैरेंस के टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 17.70 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- इन कारों पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI