Hyundai Aura Facelift vs Honda Amaze: हुंडई ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.29 लाख रुपये है. ऑरा फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में होंडा अमेज को टक्कर देगी. इसलिए आज हम आपको इन दोनों कारों का कंपेरिजन करके बताने वाले हैं.  


डाइमेंशन कंपेरिजन 



  • Hyundai Aura की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1680 mm, ऊंचाई 1520 mm और व्हीलबेस 2450 है.

  • जबकि होंडा अमेज की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1695 mm, ऊंचाई 1501 mm और व्हीलबेस 2470 है. इसका कर्ब वेट 957 किग्रा और बूट स्पेस 420 लीटर है. 


इंजन कंपेरिजन



  • Hyundai Aura फेसलिफ्ट में 1197cc का 4 सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसके साथ सीएनजी किट का भी विकल्प मिलता है है. यह इंजन 83 bhp का पॉवर और 113.7 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. 

  • Honda Amaze में 1199cc का 4 सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन मिलता है, यह इंजन 90 bhp का पॉवर और 110 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.


प्राइस कंपेरिजन


कीमत की बात करें तो हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.29 लाख रुपये है. जबकि इसके टॉप की एक्स शोरूम कीमत 8.87 लाख रुपये है. जबकि होंडा अमेज़ की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये है, जबकि इसका टॉप मॉडल 9.48 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. ऑरा फेसलिफ्ट में सीएनजी वेरिएंट का विकल्प मिलता है, जबकि होंडा अमेज में को सीएनजी वैरिएंट नहीं मिलता है.


यह भी पढ़ें :-


Upcoming Electric Cars: जल्द ही भारत में आने वाली हैं ये सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Royal Enfield Himalayan 450: जल्द आ रही है रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, ये नई जानकारियां आईं सामने


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI