Car Comparison: फेसलिफ्ट वर्जन में आई हुंडई की ग्रैंड आई 10 NIOS, जानिए पहले वाले से कितनी है अलग
पुराने ग्रैंड आई 10 एनआईओएस की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 8.55 लाख रुपये तक जाती है, जबकि फेसलिफ्ट ग्रैंड आई 10 एनआईओएस की कीमत 5.68 लाख रुपये से 8.12 लाख रुपये के बीच है.
Hyundai Grand i10 NIOS vs Grand i10 NIOS Facelift: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में देश में अपनी हैचबैक Grand i10 Nios का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. इस कार को 5.69 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लाया गया है. यह कार पहली बार 2007 में देश में आई थी. जिसके बाद इसमें पहली बार इतना बड़ा अपडेट मिलता है. इसमें बाहरी बदलावों के अलावा ढेर सारे नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है. आज हम आपको इस नए फेसलिफ्टेड मॉडल की इसके पुराने वर्जन से तुलना करके दोनों के बीच अंतर बताने वाले है. तो चलिए जानते हैं क्या है इसमें अंतर.
डिजाइन कंपेरिजन
हुंडई के नए ग्रैंड i10 Nios फेसलिफ्ट में एरो-शेप्ड LED DRLs, एंगुलर साइड इन्सर्ट्स के साथ एक रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल और फॉक्स एयर डैम दिया गया है, जिससे इस कार को एक स्पोर्टियर लुक मिलता है. इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील, अपडेटेड एलईडी टेल-लैंप के लिए एक इंटीग्रेटेड लाइट बार के साथ एक रीप्रोफाइल टेलगेट दिया गया है, जो कि इसे पुराने मॉडल से काफी अलग करता है.
फीचर्स कंपेरिजन
पुराने ग्रैंड i10 Nios की तुलना में, जिसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर था, फेसलिफ्टेड वर्जन में मल्टी-इन्फो डिस्प्ले (MID) के साथ क्लासिकल एनालॉग डायल के साथ नई अपहोल्स्ट्री और ब्लैक / ग्रे, रेड इन्सर्ट के साथ ब्लैक और ग्रीन इनसेट के साथ ब्लैक इंटीरियर में तीन कलर कॉम्बिनेशन में लाया गया है.
पुराने वर्जन की तुलना में, 2023 Hyundai Grand i10 Nios में अधिक सुरक्षा का ध्यान रखा गया है. इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-होल्ड कंट्रोल के साथ क्रूज़ कंट्रोल भी दिया गया है.
प्राइस कंपेरिजन
पुराने ग्रैंड आई 10 एनआईओएस की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 8.55 लाख रुपये तक जाती है, जबकि फेसलिफ्ट ग्रैंड आई 10 एनआईओएस की कीमत 5.68 लाख रुपये से 8.12 लाख रुपये के बीच है.