Toyota Innova Hycross Vs XUV 700, Safari, Hector Plus: हाल ही में भारत में टोयोटा की नई इनोवा हाईक्रॉस पेश हुई है. यह देश में XUV700, Safari, Hector Plus जैसी कारों को टक्कर देगी. इनोवा हाइक्रॉस एक एमपीवी होकर भी प्रीमियम एसयूवी जितनी महंगी है. इसलिए इन कारों से तुलना करने पर इनोवा हाइक्रॉस की एमपीवी प्रोफाइल छिप जाती है. यह कार आगे से देखने में काफी अग्रेसिव है. जो कंपनी के फॉर्च्यूनर एसयूवी से काफी अलग है. तो चलिए आज हम सफारी, हेक्टर प्लस और एक्सयूवी 700 से इसकी तुलना करके देखते हैं. 


डाइमेंशन कंपेरिजन


इन चारों कारों में इनोवा हाई क्रॉस की लंबाई सबसे ज्यादा 4,755 mm है. जबकि हेक्टर प्लस की लंबाई 4,720 mm, एक्सयूवी 700 की लंबाई 4,696 mm और सफारी की लंबाई 4,661 mm है. वहीं चौड़ाई की बात करें तो इनोवा हाइक्रॉस 1,845mm चौड़ी है, जबकि सफारी की चौड़ाई 1,894mm, XUV 700 की चौड़ाई 1,890mm और Hector Plus की चौड़ाई 1,835mm है. Hycross एमपीवी 1,795mm के साथ सबसे ऊंची है, जबकि सफारी की ऊंचाई 1,786 mm है. हाइक्रॉस में सबसे लंबा 2,850mm का व्हीलबेस मिलता है, जबकि XUV 700 और Hector Plus में 2,750mm का व्हीलबेस और Safari में 2,741mm का व्हीलबेस मिलता है.


इंजन कंपेरिजन


XUV700 और Hector Plus में सिर्फ पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जबकि हाईक्रॉस एक 2.0-लीटर TNGAपेट्रोल इंजन के साथ एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस है. यह इंजन 171.6 bhp की पॉवर और 205 Nm की टॉर्क उत्पन्न करता है. इसमें CVT गियरबॉक्स मिलता है. मजबूत हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ यह कार 183.8 hp की पॉवर और 206 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती है. इस विकल्प में सीक्वेंशियल शिफ्ट गियरबॉक्स के साथ ई-ड्राइव मिलता है. 


XUV700 में एक 2.0L TGDi पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 197 bhp की पॉवर और 380 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. साथ ही इसमें एक 2.2L CRDi डीजल इंजन भी मिलता है, जो 182 bhp की पॉवर और 420 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों का विकल्प मिलता है. 


सफारी में एक 2.0L डीजल इंजन मिलता है 168 bhp और 350 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जिसे ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
 
एमजी हेक्टर प्लस में एक 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 141 bhp की पॉवर और 250 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. साथ ही इसमें एक 2.0 लीटर के डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है. यह इंजन 168 bhp की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है.


फीचर्स कंपेरिजन


फीचर्स की बात करें तो एक्सयूवी 700 ही एक ऐसी ही कार ही है जिसमें डुअल 10.5 इंच का डिस्प्ले मिलता है. एमजी हेक्टर प्लस में 14 इंच की पोर्ट्रेट टचस्क्रीन मिलती है. जबकि XUV 700 और Hycross में ही केवल ADAS सिस्टम मिलता है, जो कि Safari और Hector के अपडेटेड वर्जन में देखने को मिल सकता है. एक्सयूवी 700 में ही ऑल व्हील ड्राइव का ही विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- खराब होने से पहले कार के सस्पेंशन करते हैं ये इशारा, तुरंत दें ध्यान 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI