Maruti Brezza vs Maruti Fronx: मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी फ्रोंक्स क्रॉसओवर को पेश किया. जिसकी बुकिंग नेक्सा के डीलरशिप पर शुरू हो गई है. इस कार की लॉन्चिंग अप्रैल या मई में हो सकती है. इसके साथ ही मारूति की पिछले साल अपडेट हुई ब्रेजा की बाजार में बहुत अधिक डिमांड है. आज हम आपको इन दोनों कारों की तुलना करके बताने वाले हैं, जिससे आप यह समझ सकें कि आपके लिए कौन सी गाड़ी बेहतर हो सकती है. 


डाइमेंशन  


मारूति फ्रोंक्स की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई  1765 mm, ऊंचाई 1550 mm और व्हीलबेस 2520 mm होगी, जबकि मारूति ब्रेज़ा की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 1685 mm और व्हीलबेस 2500 है. 


स्टाइल


इन दोनों कारों के बीच स्टाइलिंग का बड़ा अंतर है. ब्रेज़्ज़ा में एक बॉक्सी लुक देखने को मिलता है, जबकि फ्रोंक्स एक अलग स्टाइलिंग मेंj ग्रैंड विटारा से प्रेरित लगती है, इसमें चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ दोनों छोरों पर स्किड प्लेट दी गई है. यह स्लोप रूफ के साथ ब्रेज्जा से काफी अलग लगती है.  


प्लेटफ़ार्म 


मारूति ब्रेजा कंपनी के ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. जिसपर ग्रैंड विटारा के साथ टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर भी बनाई गई है. जबकि फ्रॉक्स को कंपनी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसका उपयोग बलेनो और एक्सएल6 के लिए भी किया जाता है.


फीचर्स 
 
Fronx और Brezza दोनों ही कारों में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, OTA अपडेट्स, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, Arkamys साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, एक हेड-अप डिस्प्ले,  Suzuki Connect कनेक्टेड-कार टेक, 6 एयरबैग, ESP, पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.  


इंजन और ट्रांसमिशन


Fronx में बलेनो वाला 1.2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 PS पावर और 113 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है, इसमें एक नया 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो अधिकतम 100 PS की पावर और 148 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. दोनों ही इंजन में स्टैंडर्ड रूप से 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है, साथ ही इसमें 5-स्पीड एएमटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक का भी विकल्प दिया जा सकता है.


ब्रेजा में को 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 105 PS/137 Nm का आउटपुट देता है. इस इंजन में फ्रंट-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.


प्राइस 


एक अनुमान के मुताबिक नई Fronx क्रॉसओवर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 7 लाख रुपये हो सकती है. जबकि ब्रेज़ा के बेस वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है और इसका टॉप वैरिएंट 13.96 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट की  सभी जानकारी आई सामने, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI