Maruti Suzuki Fronx vs Maruti Suzuki Baleno: मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी फ्रोंक्स को पेश किया है, जिसकी बिक्री कंपनी अपने नेक्सा शोरूम के जरिए करेगी. इस कार को नेक्सा की ही एक अन्य कार मारुति बलेनो से सबसे कड़ी टक्कर मिलेगी. नई फ्रोंक्स भी बलेनो पर ही आधारित है, जो कि इस हैचबैक का एसयूवी वर्जन है. हालाँकि, इन दोनों कारों के बीच काफी अंतर है जिसे हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं. 


लुक कंपेरिजन


नई जेनरेशन बलेनो में बड़े ग्रिल और स्वेप्टबैक हेडलैम्प्स के साथ अधिक अग्रेसिव और आकर्षक लुक मिलता है. जबकि फ्रोंक्स एसयूवी का फ्रंट फेसिंग काफी हद तक ग्रैंड विटारा जैसा दिखता है जिसमें पतले डीआरएल और हेडलैंप के साथ-साथ एक मोटी क्रोम पट्टी और एक बड़ी ग्रिल दी गई है. फ्रोंक्स का स्लोपिंग रियर और कनेक्टेड एलईडी टेल-लैंप इसे अन्य कारों से अलग बनाता है. इस कार के डिजाइन और स्टाइलिंग को एक कूप एसयूवी जैसा बनाया गया है. फ्रोंक्स, बलेनो की तुलना में लंबी, चौड़ी और ऊंची है, लेकिन इनका व्हीलबेस बराबर है.


इंटीरियर कंपेरिजन 


नई फ्रोंक्स और बलेनो का इंटीरियर लगभग एक जैसा है लेकिन फ्रोंक्स का ले-आउट मैट/सिल्वर एक्सेंट के साथ नई पेंट स्कीम के साथ थोड़ी अलग है. बलेनो के ऑल ब्लैक लुक की तुलना में फ्रोंक्स के अंदर एक रेड/ब्लैक थीम दिया गया है. जबकि दोनों ही कारों में हेड-अप डिस्प्ले, 9 इंच का टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग के साथ अन्य सभी फीचर्स समान हैं. 


इंजन कंपेरिजन


बलेनो और फ्रोंक्स में एक जैसा 1.2 लीटर पेट्रोल एएमटी और मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. लेकिन फ्रोंक्स में 1.0 L टर्बो पेट्रोल इंजन का एक अन्य विकल्प भी मिलता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है.


कौन सी कार खरीदना है बेहतर?


मारुति बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये से शुरू होकर 9.7 लाख रुपये तक जाती है. जबकि फ्रोंक्स की कीमत 7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक हो सकती है. इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फ्रोंक्स को खरीदना अधिक फायदेमंद है. जबकि प्राइस को ध्यान में रखते हुए बलेनो एक किफायती विकल्प हो सकता है.


यह भी पढ़ें :- एथर करेगी 10 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का प्रोडक्शन, नया उत्पादन प्लांट होगा तैयार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI