Toyota Innova Hycross Vs Mahindra Scorpio N: टोयोटा ने हाल ही में देश में अपनी हाइब्रिड एमपीवी कार अपडेटेड इनोवा हाईक्रॉस को अनवील कर दिया है. यह भारत की पेट्रोल-हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आने वाली एमपीवी होगी. यह कार साल 2023 में भारत में लॉन्च की जाएगी. वहीं इस कार को टक्कर देने के लिए कुछ महीनों पहले ही लॉन्च हुई महिंद्रा की स्कॉर्पियो-एन एसयूवी बाजार में पहले से ही मौजूद है. तो चलिए देखते हैं इन कारों का फुल कंपेरिजन.
कैसा है लुक?
- नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में एक बॉक्सी डिजाइन मिलता है. इस एसयूवी में बम्पर-माउंटेड एलईडी DRLs, नए डिजाइन के ग्रिल, वर्टिकल स्लैट्स के साथ मस्कुलर बोनट और बड़े एयर डैम दिखने को मिलते हैं.
- वहीं टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है. इस कार में स्लीक LED DRL के साथ हेडलाइट्स, क्रोम राउंडेड हेक्सागोनल ग्रिल, मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, एक चौड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स दिए गए हैं.
कैसा है इंजन?
- 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में एक 2.0-लीटर m-स्टैलियन BS6 पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 200 hp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. साथ ही इसमें एक 2.2-लीटर के m-हॉक डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है.
- टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में दो इंजनों का विकल्प मिलेगा, जिसमें एक 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन, और एक 2.0-लीटर, TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा. इसमें डायरेक्ट शिफ्ट CVT गियरबॉक्स मिलेगा.
ये हैं फीचर्स
- इन दोनों ही कारों में ISOFIX पॉइंट, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डुअल-टोन डैशबोर्ड, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, वर्टिकल AC वेंट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
- वहीं, टोयोटा हाईक्रॉस में 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे.
- स्कॉर्पियो-एन में 8-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल मिलता है गया है. इसमें कोई ADAS नहीं मिलेगा.
कितनी है कीमत?
- महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के की भारतीय बाजार में शुरूआती (Z2 पेट्रोल MT) एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है और जो कि इसके टॉप मॉडल Z8L डीजल AMT की एक्स शोरूम कीमत 19.49 लाख है.
- वहीं टोयोटा हाईक्रॉस की कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया है. लेकिन इसकी कीमत 16 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
यह भी पढ़ें :- कबाड़ गाड़ी के लिए भी मिल जाएगा बढ़िया दाम, बस करना होगा ये काम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI