Toyota Innova Hycross Vs Fortuner: अभी तक यह अंतर स्पष्ट था कि इनोवा क्रिस्टा एक एमपीवी कार थी जबकि फॉर्च्यूनर एक टफ एसयूवी. हालाँकि, अब इनोवा हाईक्रॉस के एसयूवी जैसे लुक के कारण यह कार अब फॉर्च्यूनर की जुड़वा प्रतीत होती है. चलिए देखते हैं क्या है दोनों में अंतर.
कौन है बड़ा?
फॉर्च्यूनर और इनोवा हाईक्रॉस के बीच का अंतर अब काफी कम हो गया है और इनोवा हाईक्रॉस अब काफी हद तक फॉर्च्यूनर की तरह ही दिखती है. इनोवा हाइक्रॉस का स्टाइल काफी मस्कुलर है और टोयोटा ने अब इन दोनों को समान बना दिया है. फॉर्च्यूनर अभी भी एक दमदार एसयूवी बनी हुई है लेकिन Innova Hycross भी उससे लगभग मेल खाती है. इनोवा हाईक्रॉस, लंबाई या चौड़ाई के मामले में फॉर्च्यूनर जितनी बड़ी है, केवल ग्राउंड क्लीयरेंस ही दोनों के बीच एक बड़ा अंतर है.
किस कार का इंटीरियर है बेहतर?
अपडेटेड फॉर्च्यूनर में, टोयोटा ने इसके केबिन को काफी प्रीमियम लुक दिया है और इसमें बहुत जरूरी फीचर भी जोड़े हैं. इसमें एक बड़े आकार का टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार तकनीक, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और वेंटेलेटेड सीटें, एंबियंट लाइट्स के साथ बहुत कुछ है. जबकि इनोवा हाईक्रॉस अपने प्रीमियम केबिन के साथ एक अलग फील देती है. इसमें सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल बहुत अधिक एडवांस है और इसमें फॉर्च्यूनर से काफी अधिक फीचर्स मिलते हैं. जिसमें एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक्सटेंडेबल लेग्रेस्ट्स के साथ रियर लग्ज़री सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग और ADAS शामिल है. इस मामले फॉर्च्यूनर काफी पीछे है. नई इनोवा हाइक्रॉस एक अलग प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिस कारण इसमें फॉरच्यूनर से ज्यादा जगह और कंफर्ट है.
कौन सी कार है ज्यादा पावरफुल?
फॉर्च्यूनर में 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.8 लीटर डीजल मिलता है, जिसमें पेट्रोल इंजन 166 bhp की पॉवर जेनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 204 bhp की पॉवर और 500 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक के साथ 4x4 सिस्टम मिलता है. वहीं Innova Hycross में 2.0L पेट्रोल और 2.0L पेट्रोल हाइब्रिड का विकल्प मिलता है. हाइब्रिड इनोवा 190 bhp की पॉवर जेनरेट करती है और इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. फॉर्च्यूनर काफी भारी है लेकिन ज्यादा पॉवरफुल है, जबकि हल्की Innova Hycross अधिक फ्यूल एफिशिएंट है और ज्यादा माइलेज देने वाली है.
कौन सी कार खरीदना होगा बेहतर?
जब तक आप अक्सर ऑफ-रोडिंग नहीं करते हैं या पहाड़ी यात्राओं पर नहीं जाते हैं, इनोवा हाइक्रॉस, फॉर्च्यूनर से अधिक फायदेमंद है. फॉर्च्यूनर 4x4 के साथ काफी मजबूत है, जो कि इनोवा में नहीं है. हालांकि, इनोवा हाइक्रॉस, इसके हाइब्रिड पावरट्रेन के कारण अधिक स्मूथ होने के साथ बेहतर इंटीरियर, अधिक कंफर्टेबल और ज्यादा स्पेस के साथ आ रही है. अब देखना यह होगा कि फॉर्च्यूनर की तुलना में इनोवा हाइक्रॉस कितनी अधिक सस्ती होगी और आपका बजट किस कार के लिए तैयार होगा.
यह भी पढ़ें :- जबरदस्त माइलेज वाली 5 सस्ती कारें जो छोटी फैमिली के लिए हैं शानदार ऑप्शन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI