जानिए क्यों गिरफ्तार हुए देश के जाने-माने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया, क्या लगे हैं आरोप
देश के मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को मुंबई पुलिस ने जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ पांच लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिनमें एक एक्ट्रेस भी शामिल है. मुंबई पुलिस ने दिलीप छाबड़िया के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है.
भारत के सबसे पॉपुलर कार डिजाइनर और कार मोडिफिकेशन स्टूडियो 'डीसी डिजाइन' के संस्थापक दिलीप छाबड़िया को धोखाधड़ी के मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन पर मल्टीपल कार रजिस्ट्रेशन का रैकेट चलाने का आरोप लगा है. पुलिस ने उनके पास से लगभग 75 लाख रुपए की कीमत वाली एक हाईएंड स्पोर्ट कार को जब्त किया है.
ये हाईएंड स्पोर्ट कार इंदरमल रमानी के नाम से रजिस्टर है, जोकि तमिलनाडु क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में इंद्रमल रमानी के नाम से रजिस्टर है. पुलिस ने दिलीप छाबड़िया के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया है. मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर इस मामले की पुष्टि की है. वह अभी मामले की और गहन जांच करेंगे.
कई और गिरफ्तारी के तैयारी में पुलिस
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद दिलीप छाबड़िया को मुंबई पुलिस मुख्यालय में रखा गया है उन्होंने मामले में धोखाधड़ी, जालसाजी, विश्वासघात और आपराधिक साजिश की प्राथमिकी दर्ज की है और इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि पुलिस एक ऐसे रैकेट की जांच कर रही है जहां पंजीकरण के दस्तावेज जाली थे और कई वाहनों का पंजीकरण किया जाता था.
शिकायत करने वालों में एक्ट्रेस भी शामिल
बता दें कि दिलीप छाबड़िया देश के जाने-माने कार डिजाइनर हैं. उन्होंने कई मशहूर हस्तियों, विशेषकर बॉलीवुड हस्तियों की वैनिटी वैन को डिजाइन किया है. वास्तव में, पांच शिकायतकर्ताओं में से एक एक्ट्रेस है जिसने दिलीप छाबड़िया पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-