Car Tips and Tricks: कार चलाते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. कई बार लोग रस्ते पर कम भीड़ देखकर अपनी गाड़ी की स्पीड को बढ़ा देते हैं. लेकिन कार को यातायात नियमों के अनुसार ही उचित स्पीड पर चलाना चाहिए. ट्रैफिक रूल्स लोगों की सुरक्षा के लिए ही होते हैं. तेज स्पीड पर गाड़ी चलाने से दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है.


हैंडब्रेक का न करें इस्तेमाल


कार चलाते वक्त कई तरह की परिस्थितियां सामने आती हैं. कभी-कभी गाड़ी के तेज स्पीड पर चलने पर अचानक ही ब्रेक लगाने की स्थिति पैदा हो जाती है और ब्रेक लगाने के लिए लोग जल्दबाजी में हैंडब्रेक का इस्तेमाल कर लेते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे दुर्घटना होने की आशंका और भी प्रबल हो जाती है.


हैंडब्रेक का क्या है इस्तेमाल?


दरअसल, हैंडब्रेक का इस्तेमाल पार्किंग में किया जाता है. इस वजह से हैंडब्रेक को पार्किंग ब्रेक भी कहते हैं. गाड़ी को ठीक तरह से पार्किंग में लगाने में हैंडब्रेक मदद करता है. इसे लोग इमरजेंसी ब्रेक समझने की भूल कर बैठते हैं. गाड़ी को पार्क करते समय कार अपनी सबसे कम स्पीड पर होती है और उस समय ही इसका प्रयोग किया जा सकता है.


हाई स्पीड पर हैंडब्रेक को खींचने से क्या होगा?


अगर आप 50 kmph या उससे कम की रफ्तार से गाड़ी चला रहे हैं, तब कार को रोकने के लिए हैंडब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए भी आपको हैंडब्रेक को धीरे-धीरे ही खींचना होगा. इसे जोर से खींचने की कोशिश में गाड़ी के पीछे के पहिए अचानक से लॉक हो जाते हैं और सड़क दुर्घटना हो सकती है.


वहीं अगर गाड़ी 80 या 100  kmph या इससे भी ज्यादा स्पीड पर चल रही है, तब हैंडब्रेक का इस्तेमाल गलती से भी नहीं करना चाहिए. तेज रफ्तार कार को रोकने के लिए अगर आप हैंडब्रेक का इस्तेमाल करते हैं, तो कार के पहिए लॉक हो जाएंगे और आपकी गाड़ी स्लिप हो जाएगी. इसके अलावा अचानक पहियों के लॉक हो जाने से गाड़ी पलट भी सकती है, जिससे भयंकर हादसा हो सकता है. इस हादसे की वजह से लोगों की जान जाने तक का खतरा बन जाता है.


इसके लिए तेज स्पीड पर गाड़ी चलाते वक्त हैंडब्रेक का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. केवल गाड़ी को पार्किंग में लगाने के समय ही हैंडब्रेक का प्रयोग करें.


ये भी पढ़ें


Luxury Cars in India: लग्जरी गाड़ियों के शानदार फीचर्स और आसमान को छूती कीमतें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI