Traffic Rules: हेलमेट न पहनने पर पुलिस वाले को समझा रहीं थीं ट्रैफिक नियम, लोगों ने पूछ लिया "आपकी सीटबेल्ट कहां है मैडम"?
वीडियो कहां का है और इस पर क्या एक्शन हुआ है, इसकी अभी सटीक जानकारी नहीं है. लेकिन पुलिस वाले की मोटर साइकिल के रजिस्ट्रेशन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि, ये एमपी का हो सकता है.
![Traffic Rules: हेलमेट न पहनने पर पुलिस वाले को समझा रहीं थीं ट्रैफिक नियम, लोगों ने पूछ लिया Car driver ask bike rider policeman for helmet people ask for seatbelt to car driver Traffic Rules: हेलमेट न पहनने पर पुलिस वाले को समझा रहीं थीं ट्रैफिक नियम, लोगों ने पूछ लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/20023ab5ba11eaf9908f6fc352e561ef1699435100504551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Traffic Rules: सोशल मीडिया कई मामलों में काफी खतरनाक है, तो कई बार इसका सही यूज भी देखने को मिलता है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. जिसमें कार चलाती हुई एक महिला, जब बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिस वाले से हेलमेट के बारे में पूछने लगती है. जबकि आमतौर पर इसका उल्टा देखने को मिलता है और चेकिंग के दौरान पुलिस बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे लोगों के चालान काटते हुई नजर आती है.
जैसा की वीडियो में दिखाई दे रहा है. पुलिस की ड्रेस में एक व्यक्ति बिना हेलमेट बाइक चला रहा है, जिसका वीडियो एक कार से बनाते हुए महिला पुलिस वाले से हेलमेट के बारे में पूछती है. पहले पुलिस वाले को लगता है, कि वो शायद किसी रास्ते के बारे में पूछ रही है, लेकिन वीडियो बनता देख पुलिस वाला कुछ लड़खड़ाता हुआ नजर आता है और खुद को वीडियो से दूर कर लेता है.
लोगों ने महिला से ही कर दिया सवाल
इस वायरल वीडियो को देखने वालों की नजर जैसे ही उस महिला पर पड़ी, जो पुलिस वाले से बिना हेलमेट बाइक राइडिंग करने पर सवाल उठा रही है. लेकिन खुद बिना सीट बेल्ट कार ड्राइव कर रही है. तो लोगों ने महिला से ही सवाल करने शुरू कर दिए, कि आपकी सीटबेल्ट कहां है. साथ ही सड़क पर कार रोक कर, खुद ट्रैफिक नियम तोड़ रहीं हैं और पुलिस वाले को नियम समझा रहीं हैं.
Kalesh b/w a Woman and Police Officer over not wearing a helmet pic.twitter.com/msuGVbnPmA
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 8, 2023
एमपी का हों सकता है वीडियो
हालांकि वीडियो कहां का है और इस पर क्या एक्शन हुआ है, इसकी अभी सटीक जानकारी नहीं है. लेकिन पुलिस वाले की मोटर साइकिल के रजिस्ट्रेशन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि, ये एमपी का हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Uber ड्राइवर ने राइड कैंसल कर साल भर में कमाए 23 लाख, तरीका कर देगा हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)