Long Drive: लोगों को लंबी दूरी की यात्रा करना पसंद होता है. लेकिन लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले लोगों को ये ध्यान रखना जरूरी है कि उनकी कार लगातार चलाने पर कितने किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी. उनकी कार की फ्यूल कैपिसिटी क्या है. इसके साथ ही कितने समय तक किसी कार को लगातार चलाया जा सकता है, क्योंकि किसी भी कार को कई तरह की मुसीबतों में गाड़ी में बैठे लोग फंस सकते हैं.


लॉन्ग ड्राइव पर रखें इन बातों का ध्यान


अधिकर कार निर्माता कंपनियां ये दावा करती हैं कि आप उनकी कार को कितनी भी लंबी दूरी तक चला सकते हैं. लेकिन अगर आपने ब्रांड न्यू कार खरीदी है, तो वो कार कई घंटों तक बिना किसी दिक्कत के चल सकेगी. लेकिन वहीं अगर आपकी कार पुरानी है, तो जाहिर-सी बात है कि कार के पुराने होने से गाड़ी में कुछ खराबी देखने को मिल सकती है, जिसकी वजह से उस गाड़ी को ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलाया जा सकता.


कार के कूलेंट और इंजन ऑयल का रखें ध्यान


अगर आपकी कार पुरानी है और आप लॉन्ग ड्राइव पर निकले हैं, तो ड्राइव पर निकलने से पहले कार के कूलेंट की जांच कर लें कि वो ठीक से काम कर रहा है या नहीं, क्योंकि कूलेंट में खराबी होने से कार का इंजन गर्म हो सकता है. इसके साथ ही कार में इंजन ऑयल कितनी मात्रा में है, ये चेक करना भी जरूरी है. 


इसके अलावा पुरानी गाड़ी के टायर कमजोर हो सकते हैं. इसके लिए आपको गाड़ी के टायर की क्षमता का पता होना जरूरी है, क्योंकि लगातार गाड़ी चलाने से कार का टायर गर्म होकर फट भी सकता है और जिसकी वजह से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.


बिना रुके कितनी देर तक चलाएं कार?


लॉन्ग ड्राइव के वक्त अगर एक ब्रेक टाइम की बात करें, तो लगभग 3 घंटे गाड़ी चलाने के बाद ड्राइवर को करीब 20 से 30 मिनट का ब्रेक लेना चाहिए और गाड़ी को भी ब्रेक देना चाहिए. इससे इस समय में ड्राइवर को तो आराम मिलेगा ही, साथ ही गाड़ी के सभी पार्ट्स को भी आराम मिल सकेगा. 


इसके पीछे की वजह है कि लगातार गाड़ी चलाने से आंखों पर असर पड़ता है और आंखें थकने लगती हैं. करीब 20 से 30 मिनट का ब्रेक लेने से ड्राइवर की सुस्ती भी खत्म हो जाएगी और गाड़ी भी जो चलते-चलते गर्म हुई थी, ठंडी हो जाएगी. वहीं इन तीन घंटों के दौरान ड्राइवर अपने अनुसार और यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क पर दी गई स्पीड लिमिट के साथ दूरी तय कर सकता है.


ये भी पढ़ें


वीकेंड हो या लॉन्ग ट्रिप; ये बिग साइज पिकअप ट्रक कार बना देंगी आपका सफर यादगार!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI