Car Tips and Tricks: किसी भी नए काम की शुरुआत करना एक बड़ी बात होती है. उस नए काम को शुरु करने में काफी कठिनाई भी आती है. ऐसा की कार चलाने के साथ में होता है. लोग कार चलाना सीखने से पहले ही घबरा रहे होते हैं. लेकिन कार चलाना सीखना इतना भी मुश्किल नहीं है. कार चलाना सीखते वक्त कुछ बातों को फॉलो करना जरूरी है.


अपनी कार के साथ हों फैमिलियर


कार के साथ फैमिलियर होने के लिए गाड़ी के सभी पार्ट्स के बारे में जान लेना जरूरी है. सबसे पहले सभी ड्राइविंग इंस्ट्रक्शन के बारे में जानकारी ले लें. कार में जो भी इंस्ट्रूमेंट दिए गए हैं, उन सभी के फंक्शन्स के बारे में जानकारी रखें.


कार में तीन प्राइमरी पैडल्स होते हैं- एक्सीलेटर (Accelerator), ब्रेक (Brake) और क्लच (Clutch). कार को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इन तीनों पर कमांड होना बहुत जरूरी है. इन तीनों चीजों के कॉम्बिनेशन को ABC कहते हैं. इसके साथ ही खड़ी गाड़ी में ही गियर शिफ्ट करने की प्रैक्टिस करें.


डैशबोर्ड को कंट्रोल करना सीखें


कार चलाना सीखने से पहले इंस्ट्रूमेंट पैनल के बारे में जानकारी होना भी जरूरी है. इसके साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के सभी सिंग्नल के बारे में भी जानकारी ले लें. इसमें ब्लू या ग्रीन इंडिकेटर गाड़ी के एक्टिव फीचर्स के बारे में जानकारी देता है. वहीं ऑरेंज, रेड और येलो कलर किसी खतरे के बारे में वॉर्निंग दे रहा होता है.


ड्राइविंग पोजिशन का रखें ध्यान


गाड़ी चलाते वक्त ड्राइविंग पोजिशन का ठीक होना सुरक्षित और आरामदायक ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है. नए ड्राइवर्स को अपनी सीट को एडजस्ट करना आना, गाड़ी के मिरर को सेट करना और जरूरत पड़ने पर स्टीयरिंग व्हील की पोजिशन को भी सेट करना आना जरूरी है. कुछ गाड़ियों में स्टीयरिंग व्हील को एडजस्ट करने का भी फीचर आता है.


ट्रैफिक नियमों का करें पालन


नए ड्राइवर्स को गाड़ी चलाने के साथ ही सभी यातायात नियमों के बारे में जानकारी होना जरूरी है. इससे किसी भी बड़ी दुर्घटना के होने से बचा जा सकता है. शुरुआत में सड़क पर धीमी गति से ही गाड़ी चलाएं. गाड़ी पर कमांड होने के बाद ही ट्रैफिक नियमों के मुताबिक स्पीड पर गाड़ी चलाएं.


गाड़ी चलाने के लिए प्रैक्टिस जरूरी


गाड़ी के इंस्ट्रूमेंट के बारे में पता होना, इंस्ट्रक्शन फॉलो करना, इन सभी बातों के साथ ही गाड़ी पर ठीक तरह से कमांड करने के लिए ड्राइविंग प्रैक्टिस बहुत जरूरी है. प्रैक्टिस करने से ही किसी भी चीज में महारत हासिल की जा सकती है.


ये भी पढ़ें


Car Driving Tips: बारिश में हो सकता है खतरनाक हादसा, विजिबिलिटी कम होने पर अपनाएं ये तरीके


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI