Traffic Rules in India: कार चलाते वक्त ट्रैफिक नियमों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है. ट्रैफिक नियम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाए जाते हैं. ये नियम बताते हैं कि कार को किस तरीके से, किस क्षेत्र में और कैसे चलाया जाए. वहीं इन ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर व्यक्ति को फाइन के रूप में अपनी जेब से रकम भी भरनी पड़ती है. चलिए आपको बताते हैं कि गाड़ी चलाते वक्त किन-किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है.
ट्रैफिक सिग्नल का करें पालन
गाड़ी चलाते वक्त ट्रैफिक सिग्नल पर ध्यान देना जरूरी होता है. ट्रैफिक सिग्नल में लाल लाइट होने का मतलब है कि आप गाड़ी को रोक लें. पीली लाइट होने पर चलने के लिए तैयार हो जाएं और हरी लाइट होने का मतलब है कि अब आप गाड़ी चला सकते हैं. इसके अलावा स्पीड-लिमिट साइन, नो-एंट्री साइन, वन-वे साइन और जेब्रा-क्रॉसिंग जैसे सिग्नल का भी ध्यान रखें.
स्पीड-लिमिट का रखें ध्यान
अलग-अलग तरह की सड़कों पर स्पीड लिमिट भी अलग-अलग होती है. हाईवे पर आप तेज गति से गाड़ी चला सकते हैं, तो वहीं शहरों में ये स्पीड लिमिट कुछ कम हो जाती है. इसके लिए साइन बोर्ड के जरिए बताई गई स्पीड-लिमिट को फॉलो करें. इस स्पीड लिमिट से आगे जाने पर आपको फाइन देने पड़ सकता है. यहां तक कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसिल हो सकता है और जेल की सजा भी काटनी पड़ सकती है.
सीट बैल्ट और मोबाइल फोन
कार चलाने वाले चालक के लिए सीट बैल्ट पहनना बहुत जरूरी है. आजकल गाड़ियों में सीट-बैल्ट पहनने के लिए अलार्म का फीचर भी दिया जाता है, जिससे लोगों को गाड़ी चलाते वक्त सीट बैल्ट पहनने के लिए इंस्ट्रक्शन दिया जा सके. इसके साथ ही गाड़ी चलाते वक्त फोन को हाथ में लेकर बात नहीं करनी चाहिए. वहीं अगर आप बिना फोन हाथ में लिए किसी ब्लूटूथ कनेक्टेड डिवाइस की मदद से बात कर रहे हैं, तो इस पर कोई फाइन नहीं लगाया जाएगा. लेकिन ड्राइविंग के वक्त फोन का इस्तेमाल करते पकड़े गए, तो आपके ऊपर जुर्माना लग सकता है.
व्हीकल रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस
आपके व्हीकल का रजिस्ट्रेशन आपके क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट ऑफिस में होना जरूरी है. इसके साथ ही मोटर इंश्योरेंस, थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवरेज ये सभी पेपर्स भी वाहन चालक के पास होने जरूरी हैं.
पार्किंग रूल्स
गाड़ी को पार्क करने की जगह पर ही कार खड़ी करनी चाहिए. पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने से कोई दिक्कत नहीं होती. लेकिन अगर पार्किंग एरिया में आपने गाड़ी खड़ी नहीं की है. तो आपके ऊपर फाइन लग सकता है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI