Driving on Highways: हाईवे पर ड्राइविंग करते समय हमें कई बार लेन बदलने की जरूरत पड़ती है. क्योंकि कई बार हमें अपने से आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करना होता है या सामने वाले वाहन के रुकने या किसी मोड़ पर मुड़ने के कारण लेन बदलने की जरूरत होती है. लेकिन हाईवे पर यह काम बहुत खतरनाक होता है और ऐसे समय में जरा सी लापरवाही के कारण बहुत सारी दुर्घटनाएं हो सकती हैं. आपके साथ ऐसा कोई हादसा न हो इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें आपको हाईवे पर ड्राइविंग के दौरान जरूर अपनाना चाहिए. हाईवे पर लेन बदलते समय कुछ जरूरी नियमों का पालन करना चाहिए और इस दौरान होने वाली गलतियों से भी सावधान रहना चाहिए.
ऐसे बदलें हाईवे पर लेन
1. जब भी आप भारी ट्रैफिक या जाम में फंस जाएं तो ऐसी जगहों की तालाश करें जहां सेफ्टी से अपनी गाड़ी ले जा सकें.
2. लेन बदलने से पहले आप सड़क पर ब्लाइंड स्पॉट को चेक कर लें और साइड इंडिकेटर्स को ऑन कर लें.
3. लेन चेंज करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें दूसरी लाने क्लियर है और पीछे से कोई वाहन न आ रहा हो, इसके लिए आप साइड मिरर्स का उपयोग करें.
4. यदि आपको दूसरी लेन बिलकुल क्लियर मिले तो अपनी लेन बदलने में देरी न करें और सावधानी से दूसरे लेन में प्रवेश कर जाएं.
न करें ये गलतियां
1. लेन बदलते समय आस पास के पूरे माहौल को भलीभांति समझने के बाद रास्ता क्लियर होने पर तुरंत लाने बदल लें, क्योंकि देरी करने पर परिस्थितियां बदल सकती हैं.
2. लेन बदलने से पहले कभी भी इंडिकेटर्स को ऑन करना बिल्कुल भी न भूलें.
3. हमेशा लेन बदलने के दौरान अपने वाहन की गति को बनाए रखें, नहीं तो पीछे चल रहे वाहन आपकी गाड़ी से टकरा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- 26 जनवरी को पेश होगी 5-डोर महिंद्रा थार, मारूति जिम्नी से होगा मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI