अक्सर लोग सोचते हैं कि कार चलाना आसान काम नहीं है. उनके मन में डर रहता है कि कार चलाते समय कार कहीं टकरा जाएगी या एक्सीडेंट हो जाएगा. ऐसा बिल्कुल नहीं है कार चलाना कोई इतना मुश्किल काम नहीं है. इससे पहले हमनें आपको कार के बोनट का अंदाजा लगाने के बारे में बताया था वहीं आज हम आपको बताएंगे कि कार की लेफ्ट साइड का अंदाजा कैसे लगाएं.
ऐसे करें अंदाजा
अगर आप ड्राइविंग सीख रहे हैं तो आपके लिए आसान टिप्स हैं. कार चलाते समय आप किसी भी चीज को अपना रैफरेंस लेकर गाड़ी की लेफ्ट साइड का अंदाजा लगा सकते हैं. आप कार के डेस्कबोर्ड पर कोई चीज रखकर उसे अपना रैफरेंस बना सकते हैं और उसी के तहत आप अपनी कार का अंदाजा लगा सकते हैं. जहां तक कोशिश को कार लेफ्ट साइड में ही चलाएं क्योंकि अगर कोई कार आपको ओवरटेक करेगी भी तो राइट साइड से करेगी जिसका अंदाजा लगाना आसान होता है.
ये ट्रिक भी है आसान
वहीं अगर आप कार चलाना थोड़ा सीख गए हैं तो आपको ये ध्यान देना होगा आपकी कार का लेफ्ट टायर किधर हैं. ज्यादातर ड्राइवर्स कार की लेफ्ट साइड का जजमेंट टायरों से ही लगाते हैं. आप भी ड्राइविंग सीखते समय एक पत्थर रखकर प्रैक्टिस कर सकते हैं. हालांकि कार चलाते-चलाते आपको कार की लेफ्ट साइड का अंदाजा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
फिसलन भरी रोड पर कार चलाते समय रखें यह सावधानियां, नहीं होगी कोई मुश्किल
पहली बार खरीद रहें हैं सेकेंड हैंड कार? इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI