Tips: अगर कार चलाना सीख रहे हैं आप तो यहां जानें कैसे लगाएं बोनट का अंदाजा
कई एक्सपर्ट्स का मानना फ्रंट साइड जजमेंट कार चलाने के एक्सपीरिएंस से आता है. लेकिन आप ड्राइविंग सीखने के दौरान भी इसका अंदाजा लगाना सीख सकते हैं.
कोरोना वायरस महामारी के चलते ज्यादातर लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह अपनी गाड़ियों से ही सफर करने को प्राथमिकता दे रहे हैं. जिन्हें कार चलानी आती है उनके लिए कुछ मुश्किल नहीं है. लेकिन अगर आप कार चलाना सीख रहे हैं तो हम आपको एक अहम टिप्स देने जा रहे हैं. अक्सर लोगों को ड्राइविंग सीखते वक्त बोनट का अंदाजा लगाने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. आपकी ये समस्या आज हल हो जाएगी.
कार चलाते समय हमें वैसे तो कई बातों का ध्यान रखना चाहिए लेकिन सबसे जरूरी होता है फ्रंट बोनट. एक ड्राइवर को इस बात का अंदाजा होना चाहिए कि हमारी कार आगे वाली कार से कितनी दूरी पर है. अक्सर ऐसा होता है कि जाम की स्थिती कारें बहुत कम डिस्टेंस पर चल रही होती हैं. ऐसे में आगे वाली कार का अंदाजा लगाना बहुत जरूरी होता है ताकि कारों की टक्कर न हो. कई एक्सपर्ट्स का मानना फ्रंट साइड जजमेंट कार चलाने के एक्सपीरिएंस से आता है. लेकिन आप ड्राइविंग सीखने के दौरान भी इसका अंदाजा लगाना सीख सकते हैं.
ऐसे लगाएं फ्रंट साइड का जजमेंट फ्रंट साइड का पता लगाने के लिए सबसे पहले तो आप अपनी सिटिंग पोजिशन सही रखें. सिटिंग पोजिशन के हिसाब से भी आप फ्रंट साइड का जजमेंट लगा सकते हैं. वहीं अगर आपके आगे कोई कार खड़ी है और जब उस कार के टायर दिखने बंद हो जाएं तो अपनी कार को स्लो कर लें. इसके बाद कॉन्फिडेंस के साथ कार को आगे बढ़ाइए. ध्यान रहे कि ओवर कॉन्फिडेंस न दिखाएं जहां तक आपको लग रहा है बस वहीं कार को लेकर जाएं. ओवर कॉन्फिडेंस दिखाने से कार की टकरा सकती है.
लगातार प्रेक्टिस से होगी आसानी जब आप कार कॉन्फिडेंस के साथ खड़ी कर दें तो कार में बाहर आकर देखें कितनी दूरी रह गई है, मतलब दोनों गाड़ियों के बीच में कितनी दूरी बची है. इसे देखने के बाद आपको अंदाजा होगा और अगली बार आप थोड़ा ंऔर बेहतर कर पाएंगे. लगातार इसकी प्रेक्टिस करने के बाद आप आसानी से फ्रंट साइड का अंदाजा लगा लेंगे.
ये भी पढ़ें
ड्राइविंग करते वक्त ब्रेक फेल होने पर सबसे पहले करें ये काम, 8 सेकंड में पाएं कार पर काबू नए साल पर सेकंड हैंड कार खरीदने का है प्लान, इस ट्रिक से पता करें कहीं कार एक्सीडेंटल तो नहीं है