Car Driving Tips: देश के अधिकतर हिस्सों में इस वक्त बारिश हो रही है और तमाम लोग हर दिन बारिश के बीच कार ड्राइव करते हैं. यह ऐसा मौसम होता है, जब सड़कें गीली हो जाती हैं और विजिबिलिटी कम हो जाती है. ऐसी कंडीशन में कार चलाते वक्त ड्राइवर को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है. ऐसे मौसम में कार चलाते वक्त लापरवाही बरतना हादसे का कारण बन सकता है, इसलिए काफी सतर्क रहना चाहिए. आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप बारिश के मौसम में अपने सफर को काफी सुरक्षित बना सकते हैं. 


इन बातों का रखें ध्यान
1. जानकारों का मानना है कि बारिश के मौसम में अगर आपको कोई जरूरी काम ना हो तो आप ड्राइविंग करने से बचें. खासतौर से ऐसे इलाके में जहां सड़क खराब होती हैं, वहां जाने से लोगों को बचना चाहिए. टूटी सड़कों पर पानी भरने से आपको गड्ढों का अंदाजा नहीं लगता और इससे आपके साथ हादसा हो सकता है. 


2. बारिश के दौरान सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है और आपको कार चलाते वक्त सड़क पर दूर तक दिखाई नहीं देता. इसलिए कार की स्पीड काफी कम रखें और दूसरे वाहनों से थोड़ी ज्यादा दूरी बनाकर रखें. ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.


3. बारिश के मौसम में बाहर निकलने से पहले आप अपने का के टायर अच्छी तरह चेक कर लें. कमजोर टायर्स के साथ आप बारिश में कतई ड्राइव ना करें. अच्छी कंडीशन के टायर होने से आप कार को बेहतर कंट्रोल कर सकते हैं. 


4. अगर आप हाईवे पर कार चला रहे हैं, तो बारिश के मौसम में कार की स्पीड काफी स्लो रखें और अचानक हैवी ब्रेक लगाने से बचें. अगर आप अचानक ब्रेक लगाएंगे तो कार फिसल सकती है और इससे आपकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. 


5. बारिश में कार चलाते वक्त आप अपनी कार की हेडलाइट और टेल लाइट ऑन करके रखें. इससे सड़क पर गुजर रहे वाहनों को आपकी कार का अंदाजा हो जाएगा और आपकी विजिबिलिटी भी लाइट की वजह से थोड़ी बेहतर हो जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः Tips: अपनी पुरानी का बेचते समय इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, मिलेगी बेस्ट वैल्यू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI