नई दिल्ली: कार चलाना या कार ड्राइविंग सीखना इतना मुश्किल भी नहीं है जितना कई लोगों को लगता है. कार चलाते समय हमें वैसे तो कई बातों का ध्यान रखना चाहिए लेकिन सबसे जरूरी होता है फ्रंट बोनट. एक ड्राइवर को इस बात का अंदाजा होना चाहिए कि हमारी कार आगे वाली कार से कितनी दूरी पर है. आज हम इसी के बारे में बताएंगे.


अक्सर ऐसा होता है कि जाम की स्थिती कारें बहुत कम डिस्टेंस पर चल रही होती हैं. ऐसे में आगे वाली कार का अंदाजा लगाना बहुत जरूरी होता है ताकि कारों की टक्कर न हो. कई एक्सपर्ट्स का मानना फ्रंट साइड जजमेंट कार चलाने के एक्सपीरियंस से आता है. लेकिन आप ड्राइविंग सीखने के दौरान भी इसका अंदाजा लगाना सीख सकते हैं.


ऐसे लगाएं फ्रंट साइड का जजमेंट


फ्रंट साइड का पता लगाने के लिए सबसे पहले तो आप अपनी सिटिंग पोजिशन सही रखें. सिटिंग पोजिशन के हिसाब से भी आप फ्रंट साइड का जजमेंट लगा सकते हैं. वहीं अगर आपके आगे कोई कार खड़ी है और जब उस कार के टायर दिखने बंद हो जाएं तो अपनी कार को स्लो कर लें. इसके बाद कॉन्फिडेंस के साथ कार को आगे बढ़ाइए. ध्यान रहे कि ओवर कॉन्फिडेंस न दिखाएं जहां तक आपको लग रहा है बस वहीं कार को लेकर जाएं. ओवर कॉन्फिडेंस दिखाने से कार की टकरा सकती है.


लगातार प्रेक्टिस से होगी आसानी
जब आप कार कॉन्फिडेंस के साथ खड़ी कर दें तो कार में बाहर आकर देखें कितनी दूरी रह गई है, मतलब दोनों गाड़ियों के बीच में कितनी दूरी बची है. इसे देखने के बाद आपको अंदाजा होगा और अगली बार आप थोड़ा ंऔर बेहतर कर पाएंगे. लगातार इसकी प्रेक्टिस करने के बाद आप आसानी से फ्रंट साइड का अंदाजा लगा लेंगे.


ये भी पढ़ें


मैन्युअल गियर वाली कार चलाते समय अक्सर ये 5 सबसे बड़ी गलतियां करते हैं लोग

जब अचानक रात में करनी पड़े लंबी यात्रा तो इन बातों को नजरअंदाज बिलकुल न करें

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI