लोग अपने आराम और सहूलियत के लिए कार खरीदते हैं ताकी सफर में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. लेकिन अगर कार चलाते समय अगर आपकी पोजीशन सही नहीं है तो आपको लिए आराम की जगह दर्द झेलना पड़ सकता है. अक्सर लोग सही पोजीशन में बैठकर ड्राइविंग नहीं करते हैं, जिससे न सिर्फ उनके शरीर में दर्द रहता है बल्कि गाड़ी भी सही से कंट्रोल में नहीं रहती है. आज हम आपको बताएंगे कि कार चलाने की सही पोजीशन क्या है
सही पोजीशन का ऐसे लगाएं पता
जब भी आप ड्राइविंग सीट पर बैठें तो ये सुनिश्चित करलें कि आपके हाथ बिना किसी एक्सट्रा एफर्ट के यानी बिना झुके स्टीयरिंग पर पहुंच रहे हों. अगर ऐसा नहीं है तो आपकी ड्राइविंग पोजीशन ठीक नहीं है. वहीं अगर बैठने के बाद अगर हाथ आसानी से स्टीयरिंग पर पहुंच रहे हैं तो आपकी पोजीशन सही है.
हो सकता है शरीर में दर्द
अगर आपकी ड्राइविंग सीट की पोजीशन सही नहीं है तो इससे आपकी गर्दन समेत पीठ, हाथ और कंधों में दर्द हो सकता है. इसके अलावा अगर आपका सफर लंबा है तो आपको थकन भी हो सकती है. ऐसे में पोजीशन का सही होना बेहद जरूरी है.
देख लें पैरों की पोजीशन
ड्राइविंग सीट पर बैठने के बाद ये देख लें कि आपके पैर सही तरीके से फुट पैडल तक पहुंच रहे हैं या नहीं. एक बार देखलें कि पैर क्लच और एक्सेलरेटर पर पैर बिना किसी परेशानी हो के पहुंच जाएं. ये सब देखने के बाद ही ड्राइविंग शुरू करें.
सीट की भी हो सही पोजीशन
ड्राइविंग से पहले इस बात का भी ख्याल रखें कि आपकी ड्राइविंग सीट स्ट्रेट हो जिससे गाड़ी चलाने में कोई दिक्कत न हो. आप इस सीट को आगे भी बढ़ा सकते हैं और पीछे भी कर सकते हैं.
स्टीयरिंग व्हील पर सही हो कंट्रोल
ड्राइविंग सीट पर बैठने के बाद ये भी देख लें कि कार का स्टीयरिंग मोड़ने में किसी तरह की परेशानी तो नहीं आ रही है. अगर स्टीयरिंग घुमाने के दौरान आपके हाथ बिल्कुल स्ट्रेट हैं तो स्टीयरिंग पर आपका कंट्रोल सही नहीं है. ड्राइविंग से पहले एक बार इस पर भी जरूर ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Car Driving Tips: कार चलाते समय ऐसे कर सकेंगे ईंधन की बचत, बस करने होंगे ये काम
Car Tips: अपनी CNG कार में ऐसे बढ़ाएं माइलेज, बेहद काम के हैं ये टिप्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI