Car Driving Learning: अगर आप कार चलाना सीखने का मन बना रहे हैं या आपने हाल ही में ड्राइविंग करना शुरू किया है तो आपको ड्राइविंग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपको ड्राइविंग में कोई परेशानी न हो और एक्सीडेंट होने का खतरा कम से कम हो. तो चलिए जानते हैं कुछ जरूरी टिप्स. 


A-B-C को समझें


कार ड्राइविंग के लिए A का अर्थ ऐक्सेलेरेटर, B का अर्थ ब्रेक और C का अर्थ क्लच होता है. ड्राइविंग सीखने के लिए आपको अपने पैरों के साथ इन 3 चीजों का तालमेल बिठाने सीखना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप बंद गाड़ी में इसकी प्रैक्टिस कर सकते हैं. 


कार के फीचर्स को समझें


गाड़ी चलाने से पहले उसके सभी फीचर्स को अच्छी तरह से जरूर समझ लें. गाड़ी में पावर विंडो, कंट्रोल्स, एसी, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सहित अन्य फीचर्स को चलाने सीखना बहुत जरूरी है. 


ओवरस्पीड और ओवरटेक न करें


गाड़ी चलाने सीखते समय ओवरस्पीड या ओवरटेक के कारण एक्सीडेंट की संभावना बढ़ जाती है. जो आपको और आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए गाड़ी को नियंत्रित स्पीड में ड्राइव करें. 


इंडिकेटर्स और लाइट्स का प्रयोग न भूलें


कार ड्राइविंग सीखने के लिए गाड़ी के सिग्नल और इंडिकेटर्स का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. हेडलैंप और टेललैंप, डीम-डीपर, लेफ्ट-राइट इंडिकेटर्स और हजार्ड लाइट्स के काम और इनके कंट्रोल्स को अच्छी तरह से याद कर लें. 


दोनों हाथों से पकड़ें स्टीयरिंग 


जब आप गाड़ी चलाना सीख रहे हैं तो आपको हमेशा अपने दोनों हाथ स्टीयरिंग पर रखें. गियर बदलते समय या अन्य कंट्रोल्स को ऑपरेट करने के बाद दोबारा अपने हाथों को स्टीयरिंग व्हील पर रखें.


रियर व्यू मिरर्स पर रखें नजर


गाड़ी चलाते समय सामने देखने के साथ साथ लेफ्ट और राइट रियर व्यू मिरर पर भी ध्यान देना आवश्यक है. इससे आपके पीछे से आ रहे वाहनों पर आपकी नजर लगातार बनी रहेगी. जिससे एक्सिडेंट होने की संभावना कम हो जाएगी.


यह भी पढ़ें :- हीरो ने बंद की पैशन प्रो की बिक्री, रिपोर्ट में हुआ खुलासा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI