Driving in Night: वैसे तो कार ड्राइविंग कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि ड्राइविंग के दौरान ट्रैफिक नियमों सहित सड़क पर बहुत ध्यान से गाड़ी को चलाना होता है, लेकिन रात के समय यह काम और भी मुश्किल भरा हो जाता है. इस समय ड्राइविंग में जरा सी भी लापरवाही दुर्घटना का कारण बन सकती है. इसलिए आज हम इस खबर में रात में कार ड्राइविंग के 5 ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं.  


हेडलाइट का करें सही इस्तेमाल


रात के समय हमेशा गाड़ी के हेडलाइट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. क्योंकि रात के समय सड़कों पर अंधेरा होता है, और गाड़ियों का तेज हेडलाइट दूर तक साफ साफ देखने में मदद करता है. 


लो-बीम लाइट का करें प्रयोग


रात में सिंगल लेन वाली सामान्य सड़कों पर गाड़ी चलाते समय लो बीम लाइट का ही इस्तेमाल करें, जिससे सामने से आ रहे वाहन का चालक आपकी गाड़ी को ठीक से देख सके और टक्कर न हो पाए. लेकिन हाईवे पर गाड़ी चलाते समय हाई-बीम लाइट का प्रयोग करें.


ध्यान से करें ओवरटेक


रात में ड्राइविंग के समय किसी भी वाहन को ओवरटेक करते समय आसपास की सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हॉर्न का प्रयोग जरूर करें. साथ ही साइड मिरर में पीछे से आ रहे वाहनों पर भी ध्यान जरूर दें.  इसके साथ ही अपनी गाड़ी के हेडलाइट को 2-4 बार ऑन ऑफ करके अपने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने का इशारा जरूर कर दें.


उपयोग करें एंटी-ग्लेयर IRVM फिल्म्स 


गाड़ी के बैक मिरर पर IRVM फिल्म्स को लगवाएं, जिससे रात के समय पीछे चल रहे वाहन के हेडलाइट की रोशनी रिफ्लेक्ट होकर आपको परेशान न करे और आप सुरक्षित यात्रा कर सकें. 


विंडशील्ड की रखें सफाई 


गाड़ी के विंडशील्ड को कभी भी गंदा न रखें, क्योंकि शीशे पर जमी गंदगी सामने देखने में बाधा उत्पन्न करती है, साथ ही दूसरे वाहनों की रोशनी भी गंदगी से टकराकर फैल जाती है, जिससे ड्राइवर को परेशानी हो सकती है.


यह भी पढ़ें :- कार इंश्योरेंस के इन टाइप्स में न हों कंफ्यूज, जानिए किसमें है आपका फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI