Car Driving Tips: गाड़ी स्टार्ट करने से पहले ही सीट-बेल्ट लगाना लोगों की आदत में होना चाहिए. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो सीट-बेल्ट लगाने से कतराते हैं, जबकि वे जानते हैं कि सीट-बेल्ट लगाना बहुत ही जरूरी है. इससे वे केवल ट्रैफिक नियम का ही पालन नहीं करते और चालान से ही नहीं बचते, बल्कि खुद की जान भी बचा पाते हैं. सीट-बेल्ट लगाने से किसी भी बड़ी घटना के होने से बचा जा सकता है.


सीट-बेल्ट लगाने से क्या हैं लाभ?


सीट-बेल्ट लगाने से कई तरह के लाभ हैं. गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाना क्यों जरूरी है. यहां जानते हैं इससे होने वाले फायदों के बारे में.


सीट-बेल्ट लगाने से बचेगी जान


सीट-बेल्ट लगाने से वाहन के अंदर बैठे व्यक्ति को सुरक्षा मिलती है. सीट-बेल्ट लगाने से आप खुद को किसी संकट में डालने से बचा सकते हैं, जिससे आपकी जान जाने से तक बच सकती है. गाड़ी चलाने वाले के साथ ही गाड़ी में बैठे सभी यात्रियों को सीट-बेल्ट जरूर पहननी चाहिए.


झटकों से बचाएगी सीट-बेल्ट


गाड़ी चलाते वक्त अगर कोई झटका लगता है या अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति पैदा हो जाती है, तो सीट-बेल्ट के लगे होने से आप अपनी जगह से इधर-उधर नहीं होंगे और अपनी सीट पर टिके रहेंगे. सीट-बेल्ट के न लगने से ऐसी स्थिति में आपके शरीर को धक्का लग सकता है और गंभीर चोट भी लग सकती है.


एयरबैग से है सीट-बेल्ट का कनेक्शन


गाड़ी में एयरबैग का इस्तेमाल आपको आपकी सीट पर बनाए रखने में किया जाता है. साथ ही ये एयरबैग सीट-बेल्ट के साथ जुड़े हुए होते हैं. अगर आप गाड़ी चलाते वक्त सीट-बेल्ट नहीं पहनेंगे, तो गाड़ी में लगे एयरबैग का इस्तेमाल भी आप नहीं कर पाएंगे.


नहीं भरना पड़ेगा चालान


ट्रैफिक रूल्स में सीट-बेल्ट न लगाने पर चालान काटने का प्रावधान है. अगर आपको गाड़ी चलाते वक्त बिना सीट-बेल्ट के पकड़ा जाएगा, तो ट्रैफिक पुलिस तुरंत ही आपका चालान काट सकती है. इसी के साथ आपके ऊपर ट्रैफिक रूल्स न मानने पर वॉयलेशन चार्ज लगेगा, जिससे लिए भुगतान राशि फाइन के रूप में जमा करनी होगी.


ऑटो इंश्योरेंस रेट पर पड़ेगा प्रभाव


अगर आपको सीट-बेल्ट लगाए बिना ही गाड़ी चलाते पकड़ लिया जाता है और आपके ऊपर फाइन लगता है, तो इसका प्रभाव ऑटो इंश्योरेंस रेट भी पड़ेगा. अगली बार आप जब आप अपने इंश्योरेंस को रिन्यू कराने जाएंगे, तो हो सकता है कि इंश्योरेंस वाले आपकी कार के इंश्योरेंस को रिन्यू न करें, क्योंकि सीट-बेल्ट न पहनने की स्थिति से आप हाई-रिस्क ड्राइवर के तौर पर लिए जा सकते हैं.


अपनी जान और आपके साथ यात्रा करने वालों की जान बचाने के लिए सीट-बेल्ट लगाना अनिवार्य है. इससे आप किसी भी घटना से खुद को प्रोटक्ट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Car Safety Things: बच्चों के साथ गाड़ी चलाते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? यहां जानें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI