Car Driving Tips: बारिश के मौसम में कैसे बढ़ाएं कार ड्राइविंग विजिबिलिटी? फॉलो करें ये टिप्स
Car Driving Visibility Improvement Tips: बारिश के मौसम में गाड़ी चलाते वक्त ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होती है, क्योंकि विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. इस मौसम में सबसे जरूरी विंडशील्ड वाइपर्स हैं.
![Car Driving Tips: बारिश के मौसम में कैसे बढ़ाएं कार ड्राइविंग विजिबिलिटी? फॉलो करें ये टिप्स Car Driving Visibility increase tips in Rainy Season bad weather Monsoon Car Driving Tips: बारिश के मौसम में कैसे बढ़ाएं कार ड्राइविंग विजिबिलिटी? फॉलो करें ये टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/c94548ed9f2d601f87bb649929e613c61718713674739707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Driving Tips for Rainy Season: देश के ज्यादातक हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ रही है. जून का आधे से ज्यादा महीना बीच चुका है, लेकिन लोगों को अभी भी इस गर्मी से राहत नहीं मिली है. लोग इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन मानसून में खराब मौसम के चलते कार चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है, क्योंकि खराब मौसम के चलते विजिबिलिटी कम हो जाती है.
इसके लिए बारिश के मौसम में कार चलाते वक्त ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है. चलिए हम आपको बताते हैं कि बारिश के मौसम में ड्राइविंग के वक्त किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए.
विंडशील्ड वाइपर्स का ठीक होना जरूरी
बारिश के मौसम में विंडशील्ड वाइपर्स का अच्छी स्थिति में होना बहुत जरूरी है. इन वाइपर्स के रेगुलर इस्तेमाल से और बहुत ज्यादा खराब मौसम के चलते, इन वाइपर्स के ब्लेड खराब हो सकते हैं. इसके लिए बारिश का मौसम आने से पहले ही आपको अपनी गाड़ी में लगे वाइपर्स की जांच कर लेनी चाहिए.
कार में लगी लाइट्स की करें जांच
बारिश का मौसम आने से पहले ही कार में लगी सभी लाइट्स को जरूर कर लेना चाहिए. कार की हेडलाइट्स और बैकलाइट्स रास्ते की चीजों को ठीक से देखने में मदद करती हैं. इस मौसम में बेहतर विजिबिलिटी के लिए इन लाइट्स को ऑन करके ही चलना चाहिए.
खराब मौसम में धीरें चलाएं कार
बारिश के मौसम में लोग लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद करते हैं. लेकिन इस मौसम में किसी दूसरी गाड़ी से जल्दबाजी में आगे निकलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि गीली सड़कों पर टायरों का ट्रैक्शन खो जाता है और गाड़ी को फिर से कंट्रोल में लाना मुश्किल हो जाता है और गाड़ी के नियंत्रण खोने की स्थिति में किसी दूसरे वाहन से टक्कर भी हो सकती है.
दूसरी गाड़ी से बनाए रखें दूरी
बारिश के मौसम में सड़कें फिसलनी हो जाती हैं, ब्रेक्स भी गीले हो जाते हैं और विजिबिलिटी भी कम हो जाती है, जिसके चलते सड़क दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है. इसके लिए बारिश में गाड़ी चलाते वक्त अपने आस-पास के वाहनों से दूरी बनाकर चलना चाहिए.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)