How To Check Car Engine Oil: किसी भी वाहन में उसका इंजन सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है, क्योंकि इसी से गाड़ी को चलने के लिए पॉवर मिलती है. इंजन के सभी पुर्जे ठीक ढंग से हमेशा बिलकुल स्मूथ काम करते रहें इस लिए उसमें लुब्रिकेशन के लिए इंजन ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है. यह इंजन ऑयल इंजन के चलते चलते खराब होने लगता है या सूखने लगता है, और इसका इंजन की क्षमता पर भी प्रभाव पड़ता है. इसलिए गाड़ी के इंजन ऑयल पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है. अब सवाल यह उठता है कि इंजन ऑयल को चेक कैसे किया जाए? क्या इसके लिए मैकेनिक के पास जाना होगा या इसे घर पर ही चेक किया जा सकता है? तो इसका जवाब है कि आप इसे घर पर ही जांच कर सकते हैं. साथ ही यह भी पता लगा सकते हैं कि इसे चेंज करवाने की जरूरत है या नहीं. तो चलिए जानते हैं कि कार के इंजन ऑयल को कैसे चेक किया जा सकता है.  


कैसे जांचें इंजन ऑयल लेवल?


गाड़ी का इंजन ऑयल चेक करते समय सबसे पहले इस बात पर विशेष ध्यान दें कि इंजन चालू न हो और न ही बिल्कुल गर्म हो. यदि इंजन जरा सा भी गर्म हो तो उसके ठंडे होने का इंतजार करें. इसके बाद इस बात पर भी जरूर ध्यान दें कि वाहन बराबर यानि समतल स्थान पर खड़ा हो. अब आपको इसके बाद अपनी कार के हुड को खोलना होगा. अब इंजन के डिप्सटिक को खोलकर बाहर निकालें और उसकी सफाई करें. अब इसे दोबारा उसी जगह में डालकर फिर से वापस बाहर निकाल लें. अब आपको उसपर इंजन ऑयल का निशान साफ दिखाई देने लगेगा, जिससे आप जान पाएंगे कि आपके गाड़ी के इंजन में अभी कितना ऑयल है. 


कब बदलवाएं इंजन ऑयल?


यदि आपकी गाड़ी में इंजन ऑयल कम है तो आपको उसे रिफिल करने की जरूरत है. लेकिन अगर आप यह जांचना चाहते हैं कि ऑयल ठीक है या नहीं तो इसके लिए इंजन ऑयल की एक बूंद लेकर हाथ से अच्छी तरह रगड़कर देखें. यदि उसमें अच्छी चिकनाहट मौजूद है तो उसे बदलने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन अगर आपको ऐसा महसूस नहीं होता है तो उसे तुरंत बदलवाएं.


यह भी पढ़ें :- एडीएएस सुरक्षा फीचर के साथ आती हैं ये 5 शानदार कारें, देखें पूरी लिस्ट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI