Car Export: विदेशों में भी धूम मचा रही हैं भारत में बनी ये कारें, पढ़िए पूरी खबर
Car Sales Report October 2022: पिछले महीने भारत से विदेशों में भेजी गई कारों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर मारूति डिजायर रही, इस दौरान इस कार की कुल 5,955 यूनिट्स का निर्यात हुआ है.
Top 10 Car Exports: हर महीने भारत से बहुत सी कारों का निर्यात (Export) किया जाता है, जिससे पता चलता है कि भारत में बनी कारों को विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है. इसी तरह पिछले महीने अक्टूबर में भी भारत से बहुत सी कारों को विदेशों में भेजा गया है. तो चलिए जानते हैं अक्टूबर 2022 में किस कार की कितनी यूनिट्स को भेजा गया है विदेश.
मारूति डिजायर हुई सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट
पिछले महीने भारत से विदेशों में भेजी गई कारों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर मारूति डिजायर रही, इस दौरान इस कार की कुल 5,955 यूनिट्स का निर्यात हुआ है. वहीं निसान की सेडान कार सनी 4,570 यूनिट की एक्सपोर्ट के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर रही. इनके निर्यात में सालाना क्रमश: 5.66% और 93.97% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है. जो कि कुल बाहर भेजी गई कारों की तुलना में डिजायर की 12.49% और सनी की 9.59% हिस्सादारी रही है. इस लिस्ट में मारूति बलेनो और मारूति स्विफ्ट क्रमशः और तीसरे और चौथे नंबर पर काबिज हैं. पिछले महीने इन दोनों कारों की क्रमश: 3,698 यूनिट और 3,088 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया है. सालान आधार पर इनके एक्सपोर्ट में 26.28% और 22.35% की गिरावट दर्ज की गई है.
सेल्टोस और वर्ना भी हुई एक्सपोर्ट
अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा विदेश भेजी गई कारों में किआ की सेल्टोस और हुंडई की वर्ना भी क्रमशः पांचवे और छठवें स्थान पर रही, जिनकी क्रमशः 3,040 यूनिट्स और 2,694 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं हैं. जिसमें 0.43% और 49.92% की सालाना वृद्धि देखी गई है.
इन कारों का भी हुआ एक्सपोर्ट
पिछले महीने सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट हुई कारों के मामले में Nissan की Magnite 7वें और Hyundai i10 8वें नंबर पर हैं. इस दौरान मैग्नाइट की 2,384 यूनिट और i10 की 2,300 यूनिट को निर्यात किया गया है. इस दोनों कारों की वार्षिक आधार पर 273.67% और 150% का इजाफा हुआ है. इनके बाद अंतिम दो स्थानों में मारूति Celerio 9वें और Ciaz 10वें नंबर पर सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट हुई हैं. जिनके पिछले महीने 1,948 यूनिट्स और 1,713 यूनिट्स को निर्यात किया गया है.