Car Features: कारों में मिलने वाले इन फीचर्स की है जबरदस्त डिमांड, आपको कौन सा पसंद है?
360 डिग्री कैमरा इस समय कारों में सबसे उपयोगी और ट्रेंडिंग फीचर्स में से एक है. यह चालक को गाड़ी को सुरक्षित ढंग से पार्क करने में मदद करता है. इस सेटअप में कई कैमरे शामिल हैं.
Popular Car Feature: देश में पिछले कुछ सालों में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बहुत सारे बदलाव देखने को मिले हैं. इसमें ढेर सारी नई नई कारों की लॉन्चिंग से लेकर कई इलेक्ट्रिक कारों की बाजार में एंट्री हुई है. साथ ही इस समय नई गाड़ी खरीदने वाले ग्राहक उसके फीचर्स पर बहुत अधिक ध्यान देने लगे हैं. जिनमें से कुछ फीचर्स बहुत अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं और लोग इन्हें अपनी कार में जरूर पाना चाहते हैं. आज हम आपको इन्हीं 5 सबसे ज्यादा पॉपुलर फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
हेड्स-अप डिस्प्ले
इस फीचर की लोकप्रियता 2022 मारुति बलेनो से शुरू हुई, इसके बाद यह फीचर नई ब्रेजा और किआ सेल्टोस में मिलने लगा. इस फीचर में एक एलईडी डिस्प्ले यूनिट ड्राइवर को विंडस्क्रीन पर ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सारी जानकारियां दिखाता है. यह डिस्प्ले दो प्रकार का होता है, एक, जिसमें एलईडी/लेजर का उपयोग किया जाता है और दूसरा जो एक शैडो बेस्ड डिजिटल डिस्प्ले होता है.
पैनोरमिक सनरूफ
पैनोरमिक सनरूफ इस समय कारों के सबसे लोकप्रिय फीचर्स में से एक है. कई गाड़ियों में यह ऑप्शनल तौर पर दिया जाता है. पैनोरमिक सनरूफ को बड़े एंगल पर खोला जा सकता है. यह कार की छत पर एक खिड़की जैसा होता है, जिससे सफर के दौरान आपको एक आरामदायक एक्सपीरियंस मिलता है. हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, XUV 700, मारुति ग्रैंड विटारा समेत कई अन्य कारों में यह फीचर मिलता है.
वेंटिलेट सीट्स
यह फीचर भी इस समय बहुत पॉपुलर हो रहा है. इसमें एक फोर्स्ड एयर सर्कुलेशन सिस्टम होता है, जिसके जरिए पैसेंजर को उसकी बॉडी पर सीट पर ही सीधे हवा मिलती है. यह फीचर गर्मियों के मौसम में बहुत उपयोगी है. इस फीचर के साथ टाटा नेक्सन, टाटा हैरियर, हुंडई वरना, एमजी हेक्टर समेत कई कारें आती हैं.
360 डिग्री कैमरा
360 डिग्री कैमरा इस समय कारों में सबसे उपयोगी और ट्रेंडिंग फीचर्स में से एक है. यह चालक को गाड़ी को सुरक्षित ढंग से पार्क करने में मदद करता है. इस सेटअप में कई कैमरे शामिल हैं, जो सॉफ्टवेयर की मदद से एक साथ जुड़े होते हैं. इस समय मारुति बलेनो, किआ सेल्टोस, एमजी एस्ट्रो, हुंडई अलकाजार, निसान किक्स, महिंद्रा एक्सयूवी700 सहित कई कारों में यह फीचर मिलता है.
वायरलेस चार्जिंग
कार में वायरलेस चार्जिंग फीचर पिछले कुछ समय से काफी पॉपुलर हुआ है. इस सिस्टम में स्मार्टफोन या किसी भी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाले डिवाइस को वायरलेस तरीके से चार्ज करने के लिए गाड़ी में एक खास मैकेनिज्म होता है. फिलहाल हुंडई ग्रैंड आई 10 एनआईएसओ, हुंडई वेन्यू मारुति ग्रैंड विटारा समेत कई कारों में यह फीचर मिलता है.
यह भी पढ़ें- Uber Annual Travel Index: इन देशों में हैं दुनिया के सबसे अच्छे और सबसे खराब ड्राइवर, देख लीजिये हम किस नंबर पर हैं?